कर्नाटक : आज बीजेपी में शामिल होंगे जेडीएस विधायक ए टी रामास्वामी

कर्नाटक से जेडीएस विधायक ए टी रामास्वामी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ए टी रामास्वामी आज शाम 4:00 बीजेपी में शामिल होंगे. ए टी रामास्वामी कर्नाटक के अरकालगुड से विधायक है. 

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
ए टी रामास्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा से इस्तीफा दिया था. 

कर्नाटक की 224 विधान सभा सीटें के लिए 10 मई को वोटिंग होगी और 13 मई को इसके नतीजे भी आ जाएंगे. लेकिन इससे पहले ही नेताओं के पाला बदलने का दौर शुरू हो गया है. कर्नाटक से जेडीएस विधायक ए टी रामास्वामी बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक ए टी रामास्वामी आज शाम 4:00 बीजेपी में शामिल होंगे. ए टी रामास्वामी कर्नाटक के अरकालगुड से विधायक है. ए टी रामास्वामी ने शुक्रवार को विधानसभा से इस्तीफा दिया था. 

इससे पहले 27 मार्च को पार्टी के एक अन्य विधायक एस आर श्रीनिवास ने इस्तीफा दे दिया था और वह बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए थे. रामास्वामी ने यहां विधान सौध में विधानसभा सचिव को अपना इस्तीफा सौंपा था, क्योंकि विधानसभाध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी शहर में नहीं थे. रामास्वामी ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ‘मैंने अर्कलगुड के विधायक के तौर पर इस्तीफा दे दिया है.'

ये भी पढ़ें : बाल अधिकार निकाय के प्रमुख प्रियांक कानूनगो ने कोलकाता पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

Advertisement

ये भी पढ़ें : COVID-19 Update: 16 हजार के पार पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा, बीते 24 घंटे में करीब 3 हजार नए केस

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: कल रात Border पर हुआ क्या? सेना ने गिनाया पाकिस्तान का हर पाप | MEA Briefing
Topics mentioned in this article