JDS के कई विधायक छोड़ने वाले थे पार्टी, इस वजह से BJP के साथ किया गठबंधन : सिद्धारमैया

सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह से याद है कि देवेगौड़ा ने एक बार कहा था कि वह मुसलमान के रूप में अगला जन्म लेना चाहेंगे, लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ गठजोड़ कर लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिद्धारमैया ने कहा कि एक भी सीट नहीं जीत पाने की आशंका के चलते उन्होंने गठजोड़ किया. (फाइल)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
JDS MLAs के पार्टी छोड़ने की आशंका के चलते भाजपा से गठजोड़: सिद्धारमैया
JDS को सेक्‍युलर शब्‍द के इस्‍तेमाल का नैतिक अधिकार नहीं : सिद्धारमैया
‘शक्ति’ योजना सहित सभी 5 प्रमुख चुनावी गारंटी को पूरा किया :सिद्धारमैया
मांडया (कर्नाटक) :

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया (Siddaramaiah) ने रविवार को कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा (H D Deve Gowda) जनता दल (सेक्युलर) का भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ गठजोड़ करने को विवश हुए, क्योंकि उनके कई विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार थे. सिद्धारमैया ने मांडया जिले के मालवल्ली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए लोगों को यह याद दिलाया कि जद(एस) ने 2018 के विधानसभा चुनावों में 37 सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन 2023 में 18 सीट गंवा दी और केवल 19 सीट ही जीत सकी थी. 

उन्होंने कहा, ‘‘एक भी सीट नहीं जीत पाने की आशंका के चलते, उन्होंने भाजपा के साथ गठजोड़ किया, क्योंकि जद(एस) के कई विधायक पार्टी छोड़ने के लिए तैयार थे. उन्हें रोकने के लिए देवेगौड़ा ने यह नाटक (भाजपा-JDS गठजोड़) किया. 

सिद्धारमैया ने कहा कि उन्हें अच्छी तरह से याद है कि देवेगौड़ा ने एक बार कहा था कि वह मुसलमान के रूप में अगला जन्म लेना चाहेंगे, लेकिन उन्होंने भाजपा के साथ गठजोड़ कर लिया. 

Advertisement

सेक्‍युलर शब्‍द के इस्‍तेमाल का नैतिक अधिकार नहीं : सिद्धारमैया 

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि कृपया अपनी पार्टी जनता दल (सेक्युलर) से ‘सेक्युलर' (धर्मनिरपेक्ष) शब्द हटा दें. साम्प्रदायिक भाजपा के साथ गठजोड़ करने के बाद आपको ‘सेक्युलर' शब्द का इस्तेमाल करने नैतिक अधिकार नहीं रह जाता है.''

Advertisement

उन्होंने मांडया के लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की, क्योंकि इसने कर्नाटक की महिलाओं को राज्य में कहीं भी सरकारी बसों में मुफ्त यात्रा की सुविधा देने वाली ‘शक्ति' योजना सहित सभी पांच प्रमुख चुनावी गारंटी को पूरा किया है. 

Advertisement

उन्होंने लोगों से कहा कि कर्नाटक में महिलाओं ने इन बसों में अब तक 155 करोड़ मुफ्त यात्राएं की हैं. 

ये भी पढ़ें :

* "रामायण, महाभारत काल्पनिक...", कर्नाटक में शिक्षिका के बयान पर हंगामे के बाद स्कूल ने किया निलंबित
* कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की योजनाओं से 1.2 परिवार लोग गरीबी रेखा से ऊपर उठे : राज्यपाल
* लोकसभा चुनाव : कर्नाटक की सभी सीटें जीतने के लिए अमित शाह ने दिया 'जीत का मंत्र'

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack पर India का Pakistan पर ताबड़तोड़ एक्शन हुआ तेज, खौफ में पाकिस्तान! | Do Dooni Char
Topics mentioned in this article