निकाय चुनाव से पहले NCP में फेरबदल, जयंत पाटिल ने शरद पवार गुट के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

आपको बता दें कि एनसीपी में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है. जयंत पाटिल लगातार दो कार्यकाल और एक अतिरिक्त साल इस पद पर रह चुके हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जयंत पाटिल ने अपने पद से दिया इस्तीफा

महाराष्ट्र में निकाय चुनावों से पहले सियासी पारा बढ़ने लगा है. खबर आ रही है कि एनसीपी (शरद पवार गुट) के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. वो बीते सात सालों से एनसीपी के साथ जुड़े हुए थे. एनसीपी ने अब जयंत पाटिल की जगह सतारा के वरिष्ठ मराठा नेता और पश्चिमी महाराष्ट्र से आने वाले शशिकांत शिंदे को ये जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. 

आपको बता दें कि एनसीपी में प्रदेश अध्यक्ष का कार्यकाल तीन साल का होता है. जयंत पाटिल लगातार दो कार्यकाल और एक अतिरिक्त साल इस पद पर रह चुके हैं. 

खास बात ये है कि जयंत पाटिल ने 10 जून को पार्टी के स्थापना दिवस समारोह के दौरान सार्वजनिक रूप से पद छोड़ने की इच्छा जताई थी. उस समय, स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं ने भावुक होकर उनके भाषण को बीच में ही रोक दिया था और विरोध जताया था.अगले हफ़्ते आधिकारिक घोषणा होने की उम्मीद है. एनसीपी 15 जुलाई को एक बैठक करेगी.

Featured Video Of The Day
Mamata vs ED: Supreme Court से ममता को बड़ा झटका, Bengal DGP और सरकार को भी Notice जारी | I-Pac Raid
Topics mentioned in this article