मैं जया अमिताभ बच्चन बोल रही हूं.., और खिलखिलाकर हंस पड़े राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़; जानें हुआ क्या

राज्यसभा में सासंद जया बच्चन के बयान पर सभापति सहित तमाम सांसद हंसने लगे. इस दौरान सभापति ने ये भी कहा कि वो जया बच्चन और अमिताभ बच्चन दोनों के ही प्रशंसक रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

राज्यसभा में शुक्रवार को पूरा सदन हंस पड़ा. मामला यह था कि समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) की राज्यसभा सांसद (Rajya Sabha MP)  जया बच्चन ने जैसे ही कहा कि मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं... राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ इसे सुनते ही खिलखिलाकर हंस पड़े. गौरतलब है कि जया बच्चन ने हाल ही में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश द्वारा जया अमिताभ बच्चन के नाम से पुकारे जाने पर नाराजगी जतायी थी. 

'मैं आपका भी फैन हूं..और अमिताभ जी का भी..'
राज्यसभा में जगदीप धनखड़ ने बाद में कहा कि मैं आपका भी फैन हूं और अमिताभ जी का भी फैन हूं. सभापति की बात को सुनकर जया बच्चन ने विनम्रता से हाथ जोड़ा. 

क्या था पूरा मामला?
जया बच्चन ने सदन में कहा कि मैं जया अमिताभ बच्चन आपसे पूछ रही हूं कि इसके बाद धनखड़ हंसने लगे. उसके बाद जया बच्चन ने कहा कि क्या आपको आज लंच ब्रेक मिला. धनखड़ ने कहा कि यही कारण है कि यही कारण है कि आप बार-बार जयराम जी का नाम ले रहे हैं. उनका नाम लिए बिना आपका खाना हजम नहीं होता है.  

सांसद जया बच्चन राज्यसभा में उस समय भड़क गईं थी जब उन्हें 'जया अमिताभ बच्चन' नाम से पुकारा गया था. राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने जब उन्हें आसन से 'जया अमिताभ बच्चन' कहा था तो उन्होंने इस मुद्दे पर जमकर एतराज जताया था.  जया बच्चन ने कहा था कि अगर आप सिर्फ जया बच्चन भी कहते तो वो पूरा हो जाता.  उपसभापति ने जवाब दिया था कि यहां पूरा नाम लिखा आता है इस कारण मैंने उसका जिक्र किया. 

जया बच्चन सभापति के जवाब पर भड़क गईं. उन्होंने कहा कि यह कुछ ऐसा है कि महिलाएं जो है वो अपने पति के नाम से ही जानी जाएगी. उनका कोई अपना अस्तित्व नहीं है. उनकी अपनी कोई उपलब्धि नहीं है. गौरतलब है कि जया बच्चन लंबे समय तक बॉलीवुड में काम करने के बाद राजनीति में सक्रिय रही हैं.  जया बच्चन पांचवीं बार समाजवादी पार्टी की तरफ से राज्यसभा सांसद बनीं हैं. महिला अधिकारों के मुद्दों पर वो सांसद में लगतार मुखर रही हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-:

जब राज्य सभा में 'जया अमिताभ बच्चन' नाम से बुलाने पर भड़कीं जया बच्चन

Featured Video Of The Day
Mahakumbh Fire Update: महाकुंभ में Cylinder Blast से लगी भीषण आग, कितना हुआ नुकसान? देखें रिपोर्ट
Topics mentioned in this article