जावेद अख्तर भी पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, कंगना रनौत की ट्रांसफर याचिका को लेकर दाखिल की कैविएट

कंगना रनौत के खिलाफ मामले में मशहूर गीतकार जावेद अख्‍तर ने भी सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है. कंगना रनौत की ट्रांसफर याचिका को लेकर उन्‍होंने कैविएट दाखिल की है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
जावेद अख्तर ने कहा है, कंगना की याचिका पर कोई आदेश जारी करने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए
नई दिल्ली:

बॉलीवुड एक्‍टर कंगना रनौत के खिलाफ मामले में मशहूर गीतकार जावेद अख्‍तर ने भी सुप्रीम कोर्ट की शरण ली है. कंगना रनौत की ट्रांसफर याचिका को लेकर उन्‍होंने कैविएट दाखिल की है. गौरतलब है कि जावेद अख्तर ने आपराधिक मानहानि की शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें कंगना के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया गया है. कंगना ने सारे मामलों को मुंबई से हिमाचल ट्रांसफर करने के लिए याचिका दाखिल की है. जावेद अख्तर ने कैविएट में कहा है कि कंगना की याचिका पर कोई भी आदेश जारी करने से पहले उनका पक्ष भी सुना जाए.

मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री ने कंगना रनौत को कहा 'नाचने-गाने वाली' 

गौरतलब है कि जावेद अख्तर (Defamation case by Javed Akhtar) द्वारा दायर मानहानि के एक मामले में एक्‍टर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के पेश नहीं होने पर मुम्बई की एक कोर्ट ने सोमवार को उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था. अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत ने एक फरवरी को रनौत को समन जारी कर एक मार्च को अदालत के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया था. कंगना रनौत के सोमवार को अदालत में पेश नहीं होने पर मजिस्ट्रेट आरआर खान ने अभिनेत्री के खिलाफ जमानती वारंट जारी करते हुए मामले को सुनवाई के लिए 26 मार्च के लिए सूचीबद्ध कर दिया. इससे पहले, निचली अदालत ने बताया था कि मामले की आगे की सुनवाई के लिए 22 मार्च की तारीख तय की गई है. रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने अदालत में दलील दी थी कि अभिनेत्री के खिलाफ समन कानून की उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना जारी किया और इसलिए यह 'विधि विरुद्ध' है. 

अमेरिका ने किया कृषि कानूनों का समर्थन तो कंगना ने कसा तंज...

बाद में इस मामले में कंगना रनौत और उनकी बहन रंगोली चंदेल सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. सोशल मीडिया पर टिप्पणी के लिए मुंबई में चल रहे तीन आपराधिक मामलों को हिमाचल ट्रांसफर करने की मांग को लेकर उनकी ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में कहा गया है कि अगर ट्रायल मुंबई में चलता है तो उनको शिवसेना नेताओं की निजी प्रतिशोध की वजह से जान का खतरा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sriram Krishnan News: कौन हैं श्रीराम कृष्णन, जिन्‍हें Donald Trump ने सौंपी AI की कमान | America
Topics mentioned in this article