VIDEO: पहले हम हिंदुस्‍तान के बाशिंदे... आतंकी हमले को लेकर पहलगाम के लोगों ने निकाला कैंडल मार्च

Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद पहलगाम के लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर अपना विरोध जताया. साथ ही आतंकी हमलों के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Jammu-Kashmir Terror Attack: पहलगाम के लोगों ने आतंकी हमले की निंदा की है.
नई दिल्‍ली :

Jammu-Kashmir Terror Attack: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर देश भर में रोष है. इस हमले से जम्‍मू-कश्‍मीर के लोग भी बेहद नाराज हैं. जम्मू कश्मीर के पहलगाम के लोगों ने इस आतंकी हमले की जमकर निंदा की है. पहलगाम के लोगों ने हमले के बाद कैंडल मार्च निकालकर के अपना विरोध जताया. साथ ही आतंकी हमलों के पीड़ितों के लिए न्याय की मांग की. कश्मीर में पहलगाम के पास घास के एक मैदान में मंगलवार दोपहर आतंकवादियों ने गोलीबारी की. सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई. 

कैंडल मार्च के दौरान एक शख्‍स ने कहा कि हम इस आतंकी हमले की हम पुरजोर निंदा करते हैं. उन्‍होंने इसे कायराना हमला बताते हुए कहा कि पहले हम हिंदुस्‍तान के बाशिंदे हैं और उसके बाद हम पहलगाम के बाशिंदे हैं. इस अवसर पर लोगों ने जमकर नारेबाजी भी की. 

Advertisement

हमले से पहले की गई थी रेकी: सूत्र 

सुरक्षाबलों के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के आतंकी संगठनों ने अप्रैल के पहले हफ्ते में कश्मीर के कुछ टूरिस्ट प्लेस खासकर होटलों की रेकी करवाई थी. कश्मीर के इन टूरिस्ट प्लेस में पहलगाम के कुछ होटल भी शामिल थे. सुरक्षा एजेंसियों को सबसे ज्‍यादा आतंकी संगठन लश्‍कर ए तैयबा पर शक है. सूत्रों के मुताबिक, यह रेकी 1 से 7 अप्रैल के बीच की गई थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Usha Vance NDTV EXCLUSIVE: Amber Fort से Agra के Taj Mahal, India Visit पर क्या बोलीं US Second Lady