"थाने के पास 5 गोलियां दागी गईं, क्या उन्हें सुनाई नहीं दीं?": मारे गए कश्मीरी शख्‍स के पिता ने मांगा न्याय

बिताजी भट ने एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्‍यू में कहा कि दो लोग सरकारी कार्यालय में पिस्‍तौल लेकर आए और उन्‍होंने गोली मार दी. पुलिस स्‍टेशन 20 मीटर दूर था. पांच गोलियां चलाई गई. कम से कम थोड़ी आवाज तो बाहर गई होगी.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राहुल भट की हत्‍या के बाद घाटी में विरोध प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है.
नई दिल्ली:

जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) के बडगाम में आतंकियों ने 36 साल के सरकारी कर्मचारी राहुल भट की उनके कार्यालय में घुसकर हत्‍या कर दी थी. राहुल भट के पिता ने अपने बेटे की मौत की जांच की मांग की है. हत्‍या की जांच के लिए एक विशेष जांच दल का गठन किया गया है. इस हत्‍या को लेकर घाटी में काफी आक्रोश है. राहुल भट बडगाम जिले के चडूरा तहसील कार्यालय में कार्यरत थे. आतंकियों ने गुरुवार को उन्‍हें गोली मार दी थी, गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्‍हें एक स्‍थानीय अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया था. जहां उनकी मौत हो गई. 

बिताजी भट ने इसे टारगेट किलिंग बताया और कहा कि न्‍याय होना चाहिए. एनडीटीवी को दिए एक इंटरव्‍यू में उन्‍होंने कहा, "दो लोग सरकारी कार्यालय में पिस्‍तौल लेकर आए और उन्‍होंने गोली मार दी. पुलिस स्‍टेशन 20 मीटर दूर था. पांच गोलियां चलाई गई. कम से कम थोड़ी आवाज तो बाहर गई होगी. वहां पर कोई कार्रवाई क्‍यों नहीं की गई, इसकी जांच होनी चाहिए."

बडगाम में कश्मीरी पंडित की हत्या की जांच SIT करेगी, जम्मू-कश्मीर प्रशासन का फैसला

राहुल भट की हत्‍या के बाद शुक्रवार को एक पुलिस कांस्‍टेबल और पुलवामा के रहने वाले शख्‍स रियाज अहमद ठोकर की हत्‍या कर दी गई थी, जिसके बाद घाटी के लोग सदमे में हैं और इसने आक्रोश पैदा कर दिया है. 

कश्मीरी पंडित समुदाय ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही हैं. 

कश्‍मीर में आतंकियों ने सरकारी ऑफिस में घुसकर कश्‍मीरी पंडित की गोली मारकर हत्‍या की

घाटी के कुछ हिस्सों में हत्‍या के विरोध में लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं. वहीं श्रीनगर, गांदरबल और शोपियां में कैंडल लाइट का सिलसिला जारी है. 

भट ने कहा, "भय का माहौल है. कई लोग हिल गए हैं. श्रीनगर से जिसने भी फोन किया उसने डर, गुस्सा और डर की बात कही."

Advertisement

मारे गए कश्मीरी पंडित राहुल भट के पिता ने कहा, 'हमारा तो घर ही टूट गया'


 

Featured Video Of The Day
Uttar Pradesh में घुसपैठियों की धरपकड़ तेज, Aligarh से Prayagraj तक हो रहा बड़ा एक्शन | CM Yogi | NDTV
Topics mentioned in this article