PM मोदी से मिले CM उमर अब्‍दुल्‍ला, पहलगाम हमले पर हुई चर्चा

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पहलगाम हमले के बाद पहली बार पीएम मोदी से मुलाकात की है. बैठक में वर्तमान स्थिति पर चर्चा हुई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
PM मोदी से आज मिलेंगे CM उमर अब्‍दुल्‍ला, पहलगाम हमले पर हो सकती है चर्चा

Narendra Modi Omar Abdullah Meeting: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले (Pahalgam Terror Attack) के बाद पहली बार राज्य के मुख्यमंत्री उमर अब्‍दुल्‍ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात हुई है. इस बैठक में पहलगाम हमले के बाद की स्थिति पर चर्चा हुई. बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा (Jammu Kashmir Vidhan Sabha) ने हाल ही में आतंकवाद के खिलाफ केंद्र सरकार के कदमों का समर्थन करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया है. हमले को लेकर बुलाए गए विधानसभा के स्पेशल सेशन में सीएम अब्दुल्ला भावुक होते हुए नजर आए थे.

उमर अब्दुल्ला ने की पीएम मोदी से मुलाकात

पीएम आवास पर हुई अहम बैठक

सीएम उमर अब्‍दुल्‍ला और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खास बैठक पीएम आवास पर हुई है. ये बैठक पांच-सात मिनट तक चली है. इसमें पहलगाम हमले को लेकर चर्चा हुई है. साथ ही वर्तमान स्थिति को शांतिपूर्ण बनाने पर भी बात हुई है.

Advertisement

26 पर्यटकों को मारी थी सरेआम गोली

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम के पास बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को अचानक आतंकवादी हमला हुआ था. इसमें 26 पर्यटकों को आतंकवादियों ने गोली मार दी थी और करीब 20 से अधिक लोग घायल हो गए थे. आतंकवादियों ने सभी पर्यटकों को धर्म पूछकर गोली मारी थी. इस मामले ने बहुत तूल पकड़ ली थी.

Advertisement

ये भी पढ़ें :- पहलगाम आतंकी हमले पर विपक्ष के इन 3 नेताओं ने ऐसा क्या कहा, आलोचक भी हो गए मुरीद

Advertisement

विधानसभा सत्र में भावुक नजर आए थे सीएम अब्दुल्ला

पहलगाम हमले के बाद बुलाए गए जम्मू कश्मीर विधानसभा के विशेष सत्र में सीएम उमर अब्दुल्ला भावुक नजर आए थे. उन्होंने कहा कि उनके पास इस घटना पर माफी मांगने के लिए शब्द नहीं हैं. सूबे का मुख्यमंत्री और टूरिज्म मिनिस्टर होने के नाते मैंने उन टूरिस्टों को कश्मीर आने की दावत दी थी, लेकिन मैं उनको सही सलामत वापस नहीं भेज सका.

Advertisement

उमर ने कहा कि इस हमले ने हमें अंदर तक खोखला कर दिया है. विधानसभा में उमर ने हमले में मारे गए सभी 26 टूरिस्टों के नाम पढ़कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. उमर ने कहा था कि उन लोगों के दुख दर्द को इस विधानसभा से ज्यादा कोई दूसरी विधानसभा या संसद नहीं समझ सकती.

ये भी पढ़ें :- मैं कैसे माफी मांगूं, मेरे पास शब्द नहीं... पहलगाम हमले पर कश्मीर विधानसभा में भावुक हुए CM अब्दुल्ला

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Experts ने बताया अब क्या कर सकता है Pakistan? | India Attacks Pakistan