परिवार की मदद के लिए रंगाई-पुताई का काम करने वाले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में रहने वाले 20 वर्षीय एक युवक ने मेडिकल पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए होने वाली परीक्षा नीट-यूजी को उत्तीर्ण कर लिया है. परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित किए गए. दक्षिणी कश्मीर जिले के जागीगाम गांव के रहने वाले उमर अहमद गनी को परीक्षा में 601 अंक मिले हैं.
गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले गनी की इस उपलब्धि पर पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है. गनी ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘पिछले दो साल से मैं दिन में मजदूरी करता और रात को पढ़ाई कर रहा था. मैं रंगाई-पुताई का काम भी करता हूं. मैंने कड़ी मेहनत करने और नीट पास करने की कसम ली थी और अल्लाह के करम से मुझे सफलता मिली.''
गनी ने कहा कि एमबीबीएस में दाखिले के लिए नीट-यूजी पास करने के लिए उसने ज्यादातर खुद पढ़ाई की और कुछ ऑनलाइन कक्षाओं की मदद भी ली. उसने कहा कि छात्रों को संसाधनों की कमी को लेकर चिंता नहीं करनी चाहिए और कड़ी मेहनत करने पर ध्यान देना चाहिए.
गनी ने कहा, ‘‘अगर आपके पास पैसे नहीं भी हैं तो ऑनलाइन काफी कुछ उपलब्ध है. मैं सभी से सिर्फ कड़ी मेहनत करने को कहना चाहता हूं.'' गनी के घर पर उत्सव जैसा माहौल है. रिश्तेदार और पड़ोसी बधाइयां दे रहे हैं.