खोखले दावों के बजाय ठोस कदम उठाएं... कश्मीर में आतंकी हमले के बाद कांग्रेस का केंद्र को मैसेज

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बैसरन नामक घास के मैदान पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई अन्य लोग घायल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद प्रियंका गांधी समेत कई कांग्रेसी नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की है. राहुल गांधी ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ पूरा देश एकजुट है और सरकार को इस केंद्र शासित प्रदेश में हालात सामान्य होने के खोखले दावे करने के बजाय ठोस कदम उठाने चाहिए.

ये भी पढ़ें-पहलगाम आतंकी हमले की खबर सुनते ही ट्रंप ने PM मोदी को किया फोन, जानें क्या कहा

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार को सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए.

पहलगाम में बैसरन नामक घास के मैदान पर हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई अन्य लोग घायल हैं. सेंट्रल एजेंसी के सूत्रों ने ये जानकारी दी है. बैसरन एक ऐसा मैदान है, जहां केवल पैदल या खच्चरों की मदद से ही पहुंचा जा सकता है.

राहुल गांधी ने कहा कि इस ‘कायराना आतंकी हमले' में पर्यटकों के मारे जाने और कई लोगों के घायल होने की ख़बर बेहद निंदनीय और दिल दहलाने वाली है. मैं शोकाकुल परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं.

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा, ‘‘आतंक के खिलाफ पूरा देश एकजुट है. सरकार जम्मू-कश्मीर में हालात सामान्य होने के खोखले दावों के बजाय अब जवाबदेही लेते हुए ठोस कदम उठाए -ताकि आगे ऐसी बर्बर घटनाएं न होने पाएं और निर्दोष भारतीय यूं अपनी जान न गंवाएं.''

Advertisement

वहीं खरगे ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए कायराना आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. पूरा देश सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ़ एकजुट है. यह कायराना हमला मानवता पर एक धब्बा है. खबरों से पता चलता है कि कई अनमोल जानें चली गई हैं.''

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस पार्टी की ओर से पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं. भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा सर्वोपरि है और हम भारत सरकार से इसे सुनिश्चित करने के लिए सुधारात्मक उपाय करने का आग्रह करते हैं.''

इधर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर कायराना आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय एवं शर्मनाक कृत्य है. निहत्थे-निर्दोष आम नागरिकों को निशाना बनाना मानवता के खिलाफ अपराध है. यह पूरी तरह अस्वीकार्य है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट है और कड़े स्वर में इसकी निंदा करता है. खबरों के मुताबिक, इस हमले में कई पर्यटक हताहत हुए हैं. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति दें. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिये प्रार्थना करती हूं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Amit Shah ने CM Omar Abdullah और LG Manoj Sinha के साथ की हाई लेवल मीटिंग | Pahalgam Terror Attack