जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्मू कश्मीर के सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. आतंकियों के पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को किया ढेर कर  दिया है. फिलहास सर्च ऑपरेशन जारी है. कश्मीर के सोपोर इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच गुरुवार को मुठभेड़ शुरू हुई थी. अधिकारियों ने बताया कि सोपोर के पानीपोरा इलाके में छिपे हुए आतंकवादियों के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया.

पुलिस ने एनकाउंटर पर दिया ये अपडेट

जब सुरक्षा बल छिपे हुए आतंकवादियों के करीब पहुंचे, तो उन्होंने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी. सुरक्षा बलों ने जवाबी गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, "सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया गया है. अभी उनकी पहचान और संबद्धता का पता लगाया जा रहा है. आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है."

Advertisement

आतंकियों के खिलाफ एक्शन तेज

आतंकवादियों द्वारा किए गए कई हमलों के बाद हाल के दिनों में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है. 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक बुनियादी ढांचा परियोजना कंपनी के श्रमिक शिविर पर हमला करके आतंकवादियों ने सात लोगों की हत्या कर दी थी. इसके बाद 24 अक्टूबर को बारामूला जिले के गुलमर्ग के बूटा पाथरी इलाके में आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर हमला कर तीन सैनिकों और दो असैन्य पोर्टरों की हत्या कर दी थी.

Advertisement

गगनगीर और गुलमर्ग में हुए दो हमलों में नौ आम नागरिकों और सेना के तीन जवानों की हत्या की व्यापक रूप से निंदा की गई थी. जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इन दोनों हमलों के बाद कहा कि इन हमलों में शामिल लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि नागरिकों के खून की एक-एक बूंद का बदला लिया जाएगा.

Advertisement

सोपोर इलाका अलगाववादियों का गढ़

सोपोर इलाका पहले भी अलगाववादी भावनाओं का गढ़ रहा है और 1990 के बाद से कई वर्षों तक विभिन्न संगठनों के आतंकवादी यहां सक्रिय रहे हैं. सुरक्षा बलों ने भी आतंकवाद के खिलाफ अपनी अथक कार्रवाई जारी रखी है. हाल में हुए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के दौरान सोपोर में भी बड़ी संख्या में मतदान करके यहां के लोगों ने मुख्यधारा में वापसी का एक नया अध्याय शुरू किया.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill पर Sonia Gandhi का बयान, 'सरकार बिल को जबरदस्ती पास करवा रही है'