प्रतीकात्मक फोटो
 
                                                                                                
                                          
                                        
                                            
                                                                                        श्रीनगर: 
                                                                                                                                                                                                                                                                                                                     
                                    
                                                                                                                    
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                            
                                                                                
                                        
                                        जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर शहर के नजदीक आतंकियों ने बुधवार को एक ग्रामप्रधान की गोली मारकर हत्या कर दी. पिछले एक सप्ताह में यह ऐसी दूसरी घटना है.जानकारी के अनुसार, खानमोह एरिया के सरपंच समीर अहमद भट पर आज शाम फायरिंग की गई, उन्हें कई जगह गोलियां लगी. भट इस सप्ताह आतंकियों द्वारा मारे गए दूसरे पंचायत मेंबर हैं. हत्या की यह घटना जम्मू रीजन के उधमपुर कस्बे में आतंकियों के IED (Improvised Explosive Device)हमले के कुछ घंटों बाद सामने आई है. इस आईईडी हमले में एक शख्स को जान गंवानी पड़ी थी जबकि 14 अन्य घायल हो गए थे.
इससे पहले रविवार को आतंकियों ने श्रीनगर के व्यस्त बाजार में ग्रेनेड फेंका था जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी जबकि 38 अन्य घायल हुए थे. पुलिस ने कहा कि ग्रेनेड हमले में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
Featured Video Of The Day
														                                                        Mokama Murder Case पर Election Commission ने DGP से मांगी रिपोर्ट | Dularchand Yadav
                                                    













