जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा जिले में सेना के साथ मुठभेड़ में लश्कर का आतंकवादी गिरफ्तार

प्रवक्ता ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान संयुक्त दल ने घायल अवस्था में एक आतंकवादी को पकड़ लिया. उसकी पहचान बारामूला जिले के आजादगंज निवासी अबरार गोजरी के रूप में की गयी हे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सेना के जवानों के साथ गोलीबारी में घायल हुए एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया.
श्रीनगर:

जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सेना के जवानों के साथ गोलीबारी में घायल हुए एक आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘आज, लंगत के दंड कादल इलाके में सेना का एक गश्ती दल आतंकवादियों की गोलीबारी की चपेट में आया और सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की. इस बीच, इलाके की संयुक्त रूप से घेराबंदी करने और तलाश अभियान चलाने के बाद वहां सुरक्षाबलों की अतिरिक्त टुकड़ी भेजी गयी.''

प्रवक्ता ने बताया कि तलाश अभियान के दौरान संयुक्त दल ने घायल अवस्था में एक आतंकवादी को पकड़ लिया. उसकी पहचान बारामूला जिले के आजादगंज निवासी अबरार गोजरी के रूप में की गयी हे.

उन्होंने कहा, ‘‘पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, अबरार पहले पथराव करता था और प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में हाल में शामिल होने से पहले उसके खिलाफ कई प्राथमिकियां दर्ज की गयी थी.'' उन्होंने बताया कि उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला बारुद के साथ ही 1,41,500 रुपये बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि आसपास के इलाकों की घेराबंदी की गयी है और वहां तलाश अभियान चल रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला