'मेरे बेटे वापस आ जाओ', माता-पिता की अपील पर मुठभेड़ के दौरान दो आतंकियों ने डाले हथियार

पुलिस के अनुसार आज सुबह हादीगाम गांव (Hadigam) में एक अभियान शुरू किया गया. दोनों आतंकवादियों के माता-पिता को मुठभेड़ स्थल पर लाया गया और उन्होंने अपने बच्चों से आत्मसमर्पण करने की अपील की.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
दो स्थानीय आतंकवादियों ने किया आत्मसमर्पण. (फाइल इमेज)
कुलगाम:

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में एक आतंकवाद विरोधी अभियान के दौरान दो स्थानीय आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. अपने अपने माता-पिता की अपील पर इन आतंकवादियों ने अपने हथियार डाले. पुलिस के अनुसार आज सुबह हादीगाम गांव (Hadigam) में  सुरक्षा बलों ने एक अभियान शुरू किया था. इस दौरान दोनों आतंकवादियों के माता-पिता को मुठभेड़ स्थल पर लाया गया और उन्होंने अपने बच्चों से आत्मसमर्पण करने की अपील की. दोनों स्थानीय हाल ही में आतंकवादी रैंक में शामिल हुए थे. राज्य की पुलिस की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई.

पुलिस की ओर से ट्वीट कर लिखा गया कि मुठभेड़ के दौरान, दो स्थानीय आतंकवादियों ने अपने माता-पिता और पुलिस की अपील पर आत्मसमर्पण कर दिया. आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए हैं. आगे की जानकारी जल्द दी जाएगी. वहीं एनकाउंटर शुरू करने से पहले भी पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक इस साल 100 से ज्यादा आतंकवादी मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर स्थानीय हैं. बता दें कि जून के अंत में ही जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादी मारे गये थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया था कि कुलगाम जिले में मीर बाजार इलाके के नवापुरा में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया था. अधिकारी के अनुसार तलाशी अभियान के दौरान ही मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें दो आतंकवादी मारे गये. कश्मीर जोन के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने ट्वीट कर लिखा था कि, ‘‘मारे गये दोनों आतंकवादियों की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के स्थानीय आतंकवादियों के तौर पर हुई है. एक और महत्वपूर्ण मुठभेड़ हुई क्योंकि कार्रवाई एनएचडब्ल्यू (यात्रा मार्ग) के बहुत नजदीक हुई.'' (भाषा इनपुट के साथ)

Advertisement

ये भी पढ़ें-महाभारत में भगवान कृष्ण की रणनीति जैसा है भारत का रुख : यूक्रेन युद्ध पर एस जयशंकर

Advertisement

VIDEO: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने नागपुर में किया रोड शो

Featured Video Of The Day
India Win Against Pakistan: Raipur में Cricket Fans ने ढोल-नगाड़ों के साथ मनाया जीत का जश्न
Topics mentioned in this article