जम्मू-कश्मीर के डोडा में आतंकवादियों से मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी सहित पांच जवान गंभीर घायल

डोडा के उत्तरी क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी के बारे में जानकारी मिलने पर सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस का संयुक्त तलाशी अभियान जारी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के डोडा जिले के जंगलों में सोमवार को आतंकवादियों (terrorists) से मुठभेड़ में एक सैन्य अधिकारी सहित पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशेष खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार की शाम को डोडा के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया था. रात में करीब नौ बजे आतंकवादियों से सामना हुआ जिसके बाद भारी गोलीबारी हुई. आतंकियों की तलाशी का अभियान अभी जारी है.

अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ तब शुरू हुई जब राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने शाम को करीब 7.45 बजे देसा के जंगलों के धारी गोटे उरारबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया.

उन्होंने बताया कि गोलीबारी में एक अधिकारी सहित चार सैन्यकर्मी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. गोलीबारी शुरू में 20 मिनट से अधिक समय तक चली. अधिकारियों ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत गंभीर बताई गई है. 

Advertisement

सेना ने बताया कि इलाके में अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है और अंतिम रिपोर्ट आने तक अभियान जारी था. 

पुलिस के प्रवक्ता ने देसा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि "अधिक जानकारी का इंतजार है." 

Advertisement

डोडा के उत्तरी क्षेत्र में भारतीय सेना और जेकेपी का संयुक्त अभियान जारी है. सेना की 16वीं कोर, जिसे व्हाइट नाइट कोर के नाम से भी जाना जाता है, ने एक्स पर पोस्ट किया, "क्षेत्र में अतिरिक्त सैनिक भेजे गए हैं. ऑपरेशन जारी है."

Advertisement
Featured Video Of The Day
News Reel: Shehbaz Sharif ने फिर लगाई शांति वार्ता की गुहार | Ind Pak Conflict | Rajnath Singh
Topics mentioned in this article