J&K : राजौरी में आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला, तीन जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, ' राजौरी के दारहाल में एक आर्मी कैंप में कुछ लोगों ने अंदर घुसने की कोशिश की. तभी दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई.'

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
राजौरी में आतंकियों और सेना के बीच हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गये हैं. (फाइल)
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के राजौरी के दारहाल में आतंकियों ने एक आर्मी कैंप पर फिदायीन हमला कर दिया. आतंकियों के हमले में तीन जवान शहीद हो गए, जबकि दो जख्मी हुए हैं. वहीं, सेना ने दो आतंकियों को भी मार गिराया. जम्मू-कश्मीर में काफी लंबे समय बाद आतंकियों का फिदायीन हमला देखने को मिला है. जख्मी जवानों को नजदीकी अस्पताल (Hospital) में भर्ती कराया गया है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने जम्मू जोन के एडीजीपी मुकेश सिंह के हवाले से लिखा है, ' राजौरी के दारहाल में एक आर्मी कैंप में कुछ लोगों ने अंदर घुसने की कोशिश की. तभी दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई. अतिरिक्त सुरक्षाबल मौके पर भेजा जा रहा है.'

एडीजीपी ने कहा कि  मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर हो गए, जबकि दो जवान भी घायल हैं. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के तीन आतंकवादी मारे गए. मारे गए इन आतंकवादियों में लतीफ राठेर भी शामिल है जो गत मई में कश्मीरी पंडित कर्मचारी राहुल भट की हत्या में शामिल था. पुलिस ने यह जानकारी दी थी.

कश्मीर के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कश्मीर मंडल) विजय कुमार ने ट्वीट किया था, ‘‘ लश्कर-ए-तैयबा के छिपे हुए तीनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया है. घटना स्थल से शव निकाले जा रहे हैं, जिनकी पहचान किया जाना अभी बाकी है. आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए. यह हमारे लिए एक बड़ी सफलता है.''

यह भी पढ़ें -
-- उदयपुर : कन्‍हैया लाल की दुकान के पास मुहर्रम जुलूस के दौरान ताजिये में लगी आग 
-- 2024 के लोकसभा चुनाव पर नीतीश-तेजस्वी गठजोड़ का क्या होगा असर? ये बोले प्रशांत किशोर

Advertisement

VIDEO: प्रशांत किशोर बिहार में नए महागठबंधन की सरकार पर क्या बोले?

Featured Video Of The Day
Maharashta Election: चुनावी दंगल से कौन पीछे हटा? किन बाग़ियों को मानाने में कामयाब हुआ गठबंधन?