यूनिफॉर्म सिविल कोड देश की एकता के लिए बड़ा खतरा : जमीयत उलेमा-ए-हिंद

Uniform Civil Code : मौलाना अरशद मदनी की जमीयत उलेमा ए हिंद आज अपनी राय लॉ कमीशन को भेजेगा. इसमें कहा गया है कि कोई भी ऐसा कानून जो शरीयत के खिलाफ हो, मुसलमान उसे मंजूर नहीं करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Uniform Civil Code: जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने UCC पर तैयार की अपनी राय

यूनिफार्म सिविल कोड (Uniform Civil Code) को लेकर जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने अपनी राय तैयार की है. आज राय लॉ कमीशन को भेजी जाएगी. राय में कहा गया है कि यूनिफार्म सिविल कोड मजहब से टकराता है. ऐसे में लॉ कमीशन को चाहिए कि वो सभी धर्मों के जिम्मेदार लोगों से बुलाकर बात करे और समन्वय स्थापित करे. मौलाना अरशद मदनी की अध्यक्षता में जमीयत उलेमा ए हिंद आज अपनी राय भेजेगा, जिसके मुताबिक- कोई भी ऐसा कानून जो शरीयत के खिलाफ हो, मुसलमान उसे मंजूर नहीं करेंगे. मुसलमान सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है, लेकिन अपनी शरीयत के खिलाफ़ नहीं जा सकता. यूनिफॉर्म सिविल कोड देश की एकता के लिए खतरा है.

जमीयत उलेमा हिंद ने अपने तैयार की गई राय में कहा कि यूनिफॉर्म सिविल कोड संविधान में मिली धर्म के पालन की आजादी के खिलाफ है, क्योंकि यह संविधान में नागरिकों को धारा 25 में दी गई धार्मिक आजादी और बुनियादी अधिकारों को छीनता है. जमीयत की तरफ से कहा गया कि हमारा पर्सनल लॉ कुरान और सुन्नत से बना है, उसमें कयामत तक कोई भी संशोधन नहीं हो सकता. हमें संविधान मजहबी आजादी का पूरा मौका देता है. 

पहले भी मदनी ने UCC को लेकर कही थी ये बात
इससे पहले मौलाना मदनी ने मुसलमानों से यूसीसी के खिलाफ सड़क पर न उतरने की अपील की थी. NDTV से एक्सक्लूसिव बातचीत में जमियत उलेमा ए हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने कहा था कि प्रधानमंत्री के बयान के बाद लॉ कमीशन का क्या मतलब रह जाता है. हमें लॉ कमीशन पर यकीन नहीं है. हम तो हमेशा कहते हैं. मुसलमान सड़कों पर न उतरें, हम जो करेंगे कानून के दायरे में रहकर करेंगे."

Advertisement

अगर समान नागरिक संहिता वास्तव में लागू हो जाती है, तो मुसलमान क्या रास्ता अपनाएंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा कि हम वैसे भी क्या कर सकते हैं? हम और क्या खो सकते हैं?" अयोध्या में कार सेवकों द्वारा गिराई गई बाबरी मस्जिद का जिक्र करते हुए मदनी ने कहा कि हमारी मस्जिद चली गई है. हम क्या कर सकते हैं? हम केवल अपने दैनिक जीवन में इबादद को जीवित रख सकते हैं, अगर अल्लाह चाहेगा."

Advertisement

ये Video भी देखें : UCC में आदिवासियों को छूट की सिफारिश....जानिए एक्सपर्ट्स की राय

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: 'IIT Baba' के बाद अब 'Kabootar Wale Baba' VIRAL, देखें महाकुंभ के अद्भुत बाबा
Topics mentioned in this article