जयपुर के रोड शो में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत
 
                                                                                                
                                          जयपुर में पीएम मोदी का रोड शो हुआ इसमें लोगों की भारी भीड़ जुटी. रोड शो में शामिल हो रहे लोगों ने फूलों से पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया. राजस्थान सरकार के एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को राजस्थान दौरे पर हैं. 45 हजार करोड़ की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि ये प्रोजेक्ट पानी की चुनौती का स्थायी समाधान करेगा.इसके अलावा रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे. पीएम मोदी ने भजनलाल सरकार के 1 साल पूरे होने पर बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि भाजपा सुशासन की गारंटी है. अन्य राज्यों में भाजपा को भारी जनसमर्थन मिल रहा है. देश ने लोकसभा को भाजपा को लगातार तीसरी बार देश की सेवा करने का अवसर दिया है. बीते 60 सालों में हिन्दुस्तान में ऐसा नहीं हुआ.
Featured Video Of The Day
														                                                        Lalan Singh का Video वायरल होने के बाद Elections Commission ने भेजा Notice | Bihar Elections
                                                    













