अयोध्या में सोमवार को सरयू नदी की आरती के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जय श्री राम के उदघोष के साथ भाषण की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि आज मैं खुद को बड़ा सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे प्रभु श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में आने का सौभाग्य मिला और मां सरयू की आरती करने का अवसर मिला. मां सरयू से दिल्ली के उत्तर प्रदेश के और पूरे भारतवर्ष के कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं. मैं हमेशा ये मानता हूं कि हमारे देश के लोग बहुत अच्छे हैं, इसे अब तक दुनिया का नम्बर वन देश बन जाना चाहिए था. पूरा देश कोरोना से पीड़ित है लेकिन मैं समझता हूं कि अगर सभी देवताओ की, मां सरयू की कृपा होगी तो हमें इस महामारी से मुक्ति मिलेगी.
केजरीवाल ने कहा कि मैं प्रभु श्रीराम से, सभी देवताओं से प्रार्थना करता हूं कि हमारा देश नंबर वन देश बने. आज हमारे देश में गरीबी है, अशिक्षा है, कई समस्याएं हैं. मैं उम्र और अनुभव में छोटा हूं लेकिन जो मेरा दिल्ली चलाने का अनुभव है कि अगर सभी भेदभाव को मिटाकर हम 130 करोड़ लोग मिलकर काम करें तो हमारा देश सबसे बेहतर बन सकता है.
उन्होंने कहा कि कल सुबह हनुमानजी के और राम लला के दर्शन करने का सौभाग्य मिलेगा. मैं चाहता हूं कि मुझे जो अयोध्या आने का सौभाग्य मिला है, वो सभी को प्राप्त हो.