BJP छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए जगदीश शेट्टर हारे चुनाव, 34,289 मतों से महेश तेंगिनाकाई ने हराया

शेट्टर को 60,775, जबकि महेश को 95,064 वोट मिले. वहीं, जद (एस) उम्मीदवार सिद्धलिंगेशगौड़ा एम. को 513 वोट मिले.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
हुबली:

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस उम्मीदवार के तौर पर कर्नाटक विधानसभा चुनाव लड़ने वाले राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टर को हुबली-धारवाड़ (मध्य) सीट पर भाजपा उम्मीदवार महेश तेंगिनाकाई ने 34,289 मतों के अंतर से हरा दिया. पहली बार चुनाव लड़ने वाले भाजपा उम्मीदवार ने छह बार के विधायक शेट्टर को शिकस्त दी. विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने पर शेट्टर ने 16 अप्रैल को भाजपा छोड़ दी थी और हुबली-धारवाड़ (मध्य) के विधायक के रूप में इस्तीफा दे दिया था.

शेट्टर को 60,775, जबकि महेश को 95,064 वोट मिले. वहीं, जद (एस) उम्मीदवार सिद्धलिंगेशगौड़ा एम. को 513 वोट मिले, जबकि इस सीट पर 1,251 मतदाताओं ने‘नोटा'(इनमें से कोई नहीं) का विकल्प चुना. शेट्टर ने 2018 में इस सीट पर जीत दर्ज की थी और तब उन्होंने कांग्रेस के महेश नलवाड़ को 21,306 मतों के अंतर से हराकर विधानसभा चुनाव में अपनी छठी जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें- 

 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
BMC Election: Owaisi की वायरल पार्षद का क्या है विजन? | Sehar Sheikh | Mumbai | Meenakshi Kandwal
Topics mentioned in this article