लिपाक्षी से EOW ने उसकी बैंक डिटेल ली.
नई दिल्ली:
सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की ठगी केस में आज EOW ने फैशन डिजाइनर लिपाक्षी से 7 घंटे पूछताछ की. लिपाक्षी से EOW ने उसकी बैंक डिटेल ली. सुकेश ने लिपाक्षी के अकाउंट में 3 करोड़ रुपए ट्रांसफर किये थे. सुकेश ने इन पैसों के ज़रिए लिपाक्षी से जैकलीन की पसंद के डिज़ाइनर कपड़े पहुंचाए साथ ही जैकलीन की पसंद-ना पसंद के बारे में भी पूछा.
लिपाक्षी ने EOW को बताया कि उसे सुकेश के धोखाधड़ी से कमाए पैसो के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. ज़रूरत पड़ने पर लिपाक्षी को दोबारा भी बुलाया जा सकता है. आपको बता दें कि सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ की ठगी मामले में अभिनेत्री जैकलीन की मुसीबतें फिलहाल कम होती नहीं दिख रही है. अब तक इस मामले में उनसे कई दौर की पूछताछ की जा चुकी है.
VIDEO: दिल्ली में फॉर्च्यूनर ने कई वाहनों को मारी टक्कर, स्कूटी सवार को 100 मीटर तक घसीटा | पढ़ें
Featured Video Of The Day
Dharali के सबसे मुश्किल रास्तों पर NDTV Team, Uttarkashi में फिर बिगड़ा मौसम |Uttarakhand Cloudburst