Budget 2024: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) संसद पहुंचने से पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचीं. जब निर्मला सीतारमण राष्ट्रपति से मिलने पहुंचीं तो उन्होंने वित्तमंत्री को मीठा खिलाकर रवाना किया. इस प्रेम और सम्मान से भरे पल की तस्वीरें सामने आई हैं. इस मौके पर वह नीले रंगी की साड़ी पहने नजर आईं. इसके बाद निर्मला सीतारमण सीधे संसद भवन बजट पेश करने पहुंचीं.
एक बार फिर पारंपरिक ‘बही-खाता' शैली की थैली में लिपटा एक डिजिटल टैबलेट लिए बृहस्पतिवार को संसद पहुंचीं. वह पिछले तीन वर्षों की तरह अंतरिम बजट 2024-25 को कागज रहित प्रारूप में पेश कर रही हैं.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने जाने से पहले उन्होंने अपने अधिकारियों के साथ अपने कार्यालय के बाहर तस्वीर खिंचवाई. बजट को डिजिटल प्रारूप में पेश करने के लिए उनके हाथ में ब्रीफकेस की जगह टैबलेट था. टैबलेट को ब्रीफकेस के बजाय सुनहरे रंग के राष्ट्रीय प्रतीक के साथ एक लाल कवर के अंदर रखा गया था.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसदीय चुनाव से पहले लगातार छठा बजट पेश करेंगी. इसके साथ ही वह मोरारजी देसाई के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगी. मोरारजी देसाई ने दो अंतरिम बजट पेश (एक 1962 में और दूसरा 1967 में) किए थे. देसाई को लगातार छह बजट पेश करने का गौरव प्राप्त है। उन्होंने कुल 10 केंद्रीय बजट पेश किए थे. सीतारमण अपने चुनाव पूर्व बजट में अप्रैल से शुरू होने वाले नए वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के लिए केंद्र सरकार के आवश्यक व्यय को पूरा करने के वास्ते अग्रिम अनुदान के लिए संसद की मंजूरी मांगेगी. यह अंतरिम बजट होगा और अप्रैल/मई आम चुनाव के बाद चुनी गई नई सरकार संभवत: जुलाई में पूर्ण बजट पेश करेंगी. शेहब समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, इराक में इस्लामिक प्रतिरोध ने इजरायली शहर हाइफ़ा पर ड्रोन हमला करने का दावा किया है.