जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में एक निजी कंपनी के हाउसिंग कैंप में 6 कर्मचारियों और एक डॉक्टर की हत्या में शामिल एक आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में मार गिराया. सूत्रों ने बताया कि आतंकवादी जुनैद अहमद भट पाकिस्तान मूल के लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह से था. सूत्रों ने बताया कि वह गगनगीर और अन्य स्थानों पर हुए आतंकी हमलों में भी शामिल था.
कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन दाचीगाम: अभियान में एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (लश्कर ए तैयबा) के रूप में हुई है. यह आतंकवादी गगनगिर में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था.''
पुलिस ने बताया कि दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में तलाश एवं घेराबंदी अभियान जारी है. दाचीगाम शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है. यह लगभग 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है.
घेराबंदी और तलाशी अभियान (CASO) जिसके कारण मुठभेड़ हुई, जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा चलाया गया था. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एनडीटीवी को बताया, "लश्कर के एक आतंकवादी की पहचान जुनैद अहमद भट के रूप में हुई, जिसे 'ए' श्रेणी के आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया गया था. वह गगनगीर, गांदरबल और कई अन्य क्षेत्रों में नागरिकों की हत्या में शामिल था."
अधिकारी ने बताया कि भट कुलगाम का रहने वाला था. वह एक साल पहले लापता हो गया था और गांदरबल हमले के दौरान एके सीरीज असॉल्ट राइफल ले जाते हुए सीसीटीवी में दिखाई दिया था. CASO शुरू होने के बाद दाचीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. दाचीगाम श्रीनगर के बाहरी इलाके में एक राष्ट्रीय उद्यान है.