J&K चुनाव : कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे के बाद NC ने जारी की 18 उम्मीदवारों की लिस्ट

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) के लिए नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (National Conference) ने पहली सूची में 18 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के अध्‍यक्ष फारूक अब्‍दुल्‍ला ने उम्‍मीदवारों के नामों को स्‍वीकृति दी.
नई दिल्‍ली:

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Assembly Elections) के लिए नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (National Conference) ने उम्‍मीदवारों की पहली सूची (NC Candidate First List) जारी कर दी है. पार्टी ने पहली सूची में 18 उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया है. पार्टी अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री फारूक अब्‍दुल्‍ला (Farooq Abdullah) ने इन नामों पर मुहर लगाई. पार्टी ने कांग्रेस के साथ सीटों के बंटवारे के बाद यह ऐलान किया है. जम्‍मू-कश्‍मीर की 90 विधानसभा सीटों में से कांग्रेस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. 

नेशनल कॉन्‍फ्रेंस ने एक एक्‍स पोस्‍ट में इन सीटों के लिए उम्‍मीदवारों के नामों का ऐलान किया है, जिसमें कहा गया है कि उम्‍मीदवारों के नामों को पार्टी अध्‍यक्ष फारूक अब्‍दुल्‍ला ने स्‍वीकृति दी है. साथ ही इस पोस्‍ट में उम्‍मीवारों के नाम और उनकी उम्‍मीदवारी वाली सीटों के नाम भी दिए गए हैं. 

Advertisement

ये हैं पार्टी उम्‍मीदवारों के नाम : 

सेवानिवृत्त जस्टिस हुसैन मसूदी - पंपोर
मोहम्मद खलील बंद - पुलवामा
गुलाम मोहि-उद-दीन मीर - राजपोरा
शौकत हुसैन गनी - जैनपोरा
शेख मोहम्मद रफी - शोपियां
सकीना इट्टू - डी.एच. पोरा
पीरजादा फिरोज अहमद - देवसर
चौधरी जफर अहमद - लारनू
अब्दुल मजीद लारमी - अनंतनाग पश्चिम
डॉ. बशीर अहमद वीरी - (बिजबेहरा)
रेयाज अहमद खान - अनंतनाग पूर्व
अल्ताफ अहमद कालू - पहलगाम
मेहबूब इकबाल - भद्रवाह
खालिद नजीब सोहरवर्दी-डोडा
अर्जुन सिंह राजू - रामबन
सज्जाद शाहीन - बनिहाल
सज्जाद किचलू - किश्तवाड़
पूजा थोकुर - पैडेर-नागसानी

Advertisement

51 पर नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और 32 पर कांग्रेस लड़ेगी चुनाव 

जम्‍मू कश्‍मीर विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्‍फ्रेंस और कांग्रेस के बीच आज ही सीटों का बंटवारा हुआ है. नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर अपने उम्‍मीदवार उतारेगी तो कांग्रेस 32 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. इसके साथ ही सीपीआईएम और पैंथर्स पार्टी के लिए एक-एक सीट गठबंधन की तरफ से छोड़ी गई है. वहीं 5 सीटों पर दोनों दलों की ओर से दोस्ताना संघर्ष की बात कही गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines March 12: Pakistan Train Hijack | Haryana Nikay Chunav Result | Holi Vs Juma Namaz