"यह सिर्फ अटकल है", कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के मुद्दे पर शशि थरूर ने कहा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव से किनारा कर लिया है तथा चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद ही वह तय करेंगे कि इस चुनावी मुकाबले में उतरा जाए या नहीं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शशि थरूर ने कहा कि मैंने कुछ घोषणा नहीं की है
तिरुवनंतपुरम:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने मंगलवार को कहा कि नेहरू-गांधी परिवार ने कांग्रेस के अध्यक्ष पद के चुनाव से किनारा कर लिया है तथा चुनाव अधिसूचना जारी होने के बाद ही वह तय करेंगे कि इस चुनावी मुकाबले में उतरा जाए या नहीं.
इसी के साथ उन्होंने उनके पार्टी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने की संभावना ‘सिर्फ अटकलें' बताया. सभी तरह के विकल्पों को खुला रखते हुए उन्होंने कहा कि यह चुनाव पार्टी के लिए अच्छा है.

थरूर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह (उनके चुनाव लड़ने की संभावना) सिर्फ अटकल है. मैंने कुछ घोषणा नहीं की है. मैंने सिर्फ यही कहा है कि चुनाव होना चाहिए और यह पार्टी के लिए अच्छा है.''उन्होंने कहा कि यदि कांग्रेस पद के लिए चुनाव होता है तो इससे लोगों का ध्यान उधर जाएगा तथा पार्टी की कार्यशैली, विचाराधारा, मूल्य, देश के प्रति उसके दृष्टिकाण की फिर चर्चा होगी.

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह सोचते हैं कि यदि नेहरू -गांधी परिवार से बाहर का कोई व्यक्ति कांग्रेस अध्यक्ष बनता है तो अच्छा होगा, तब थरूर ने कहा कि वे पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वे चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति के इस शीर्ष पद को ग्रहण करने का समर्थन किया. उन्होंने सवालों के जवाब में कहा, ‘‘ इसलिए, कई उम्मीदवारों को आगे आकर लोकतांत्रिक रूप से काम करने वाली इस पार्टी के चुनाव में हिस्सा लेने दीजिए. यह पार्टी के लिए अच्छा है.''

कांग्रेस की ओर से घोषित चुनाव कार्यक्रम के अनुसार, 22 सितंबर को पार्टी अध्यक्ष पद के चुनाव की अधिसूचना जारी होगी, 24 सितंबर से नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं और यदि एक से अधिक उम्मीदवार हुए तो 17 अक्टूबर को मतदान होगा.

Featured Video Of The Day
Maharashtra BMC Election Results: Mumbai, Pune, Nagpur समेत 22 शहरों में BJP आगे | Uddhav Thackeray
Topics mentioned in this article