ITBP के जवान आजादी के 75 साल का जनसेवा करके जश्न मना रहे हैं.
नई दिल्ली:
भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) द्वारा एक रिले लॉन्ग रेंज पेट्रोल 'अमृत' का संचालन किया जा रहा है. यह रिले एलआरपी एक अगस्त, 2022 को लद्दाख के काराकोरम दर्रे से शुरू हुई थी और लगभग 7,575 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद और 75 दिनों की यात्रा पूरी करते हुए 14 अक्टूबर, 2022 को अरुणाचल प्रदेश के जेचप ला में समाप्त होगी.
बल कई सार्वजनिक आउटरीच कार्यक्रम आयोजित कर रहा है, जैसे कि मुफ्त चिकित्सा और पशु चिकित्सा शिविर और सीमावर्ती आबादी के साथ वृक्षारोपण अभियान आदि. विशेष रूप से गश्त के दौरान सीमाओं के पास स्थित वाइब्रेंट विलेजेस के ग्रामीणों के साथ मिलकर भी कई जन कल्याण के कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं. बल की सभी सीमा बटालियन इस रिले एलआरपी का हिस्सा हैं.
ये भी पढ़ें :
- जूनियर रेलकर्मी प्रमोशन के लिए अपने सीनियर अफसरों का करेंगे मूल्यांकन, रेलवे में बड़ा बदलाव
- राहुल की 'ना' के बाद गांधी परिवार से बाहर पार्टी अध्यक्ष की तलाश में कांग्रेस : सूत्र
- वीडियो: केंद्रीय मंत्री ने ईरान में भारत द्वारा संचालित विशाल बंदरगाह का किया निरीक्षण
नई तरह की सामग्री कैसे फैशन उद्योग का भविष्य बदल रही है ?
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Parvesh Verma ने Arvind Kejriwal और Bhagwant Maan को भेजा मानहानि नोटिस