क्रिप्टो संपत्ति को विनियमित करना किसी एक देश के लिए संभव नहीं : निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि आज, कई विकसित अर्थव्यवस्थाएं मंदी का सामना करने के कगार पर हैं. जबकि भारत के मंदी में जाने की संभावना शून्य है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
निर्मला सीतारमण ने कहा कि बहुपक्षीय विकास बैंकों के कामकाज और एजेंडा को अब 21वीं सदी की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाना होगा.

केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने रविवार को बेंगलुरु में कहा कि आज, ग्लोबल ऑर्डर इतना आपस में जुड़ गया है कि क्रिप्टो संपत्ति को विनियमित करने के लिए किसी एक देश का कोई भी कदम उठाना अप्रभावी होगा, क्योंकि प्रौद्योगिकी सीमाओं या सीमाओं की परवाह नहीं करती है.

निर्मला सीतारमण ने कहा कि बहुपक्षीय विकास बैंकों (Multilateral Development Banks) के कामकाज और एजेंडा को अब 21वीं सदी की अपेक्षाओं के अनुरूप बनाना होगा. आज, आप एमडीबी को उस तरह से नहीं चला सकते, जिस तरह आपने पहले बाजार से संसाधन जुटाए थे. आज, पैसा कहीं अधिक बहुमुखी तरीकों से जुटाया जाता है.

केंद्रीय वित्तमंत्री ने कहा कि आज, कई विकसित अर्थव्यवस्थाएं मंदी का सामना करने के कगार पर हैं. जबकि भारत के मंदी में जाने की संभावना शून्य है, लेकिन हम आत्मसंतुष्ट होकर नहीं बैठ सकते क्योंकि हमने 2047 तक एक विकसित और उन्नत अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य रखा है.

यह भी पढ़ें-
UP निकाय चुनाव : दूसरे चरण में एक नगर पंचायत अध्यक्ष समेत 77 पदों के उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित
मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा नेता दीपक जोशी कांग्रेस में शामिल हुए

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sony Bravia 9 4K Mini LED TV का रिव्यू | Gadgets 360 With Technical Guruji
Topics mentioned in this article