बीजेपी के खिलाफ देश को एकजुट करने के लिए कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra) चल रही है. इस यात्रा का नेतृत्व पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा और राहुल गांधी को लेकर राजस्थान सरकार के मंत्री ने विवादास्पद बयान दिया है. गहलोत सरकार में मंत्री प्रसादी लाल मीणा ने कहा, 'भगवान श्री राम (Lord Ram) भी अयोध्या से श्रीलंका तक पैदल गए थे. लेकिन राहुल गांधी की पदयात्रा उससे भी लंबी है. ये यात्रा ऐतिहासिक होगी.'
प्रसादी लाल मीणा ने कहा, “राहुल गांधी की पदयात्रा जो चल रही है, यह एक ऐतिहासिक पदयात्रा होगी. भगवान राम जी अयोध्या से श्रीलंका तक पैदल गए थे, लेकिन राहुल गांधी जी उससे भी दूर तक पैदल जा रहे हैं. राहुल गांधी कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल जा रहे हैं. आज तक इतना दूर किसी ने पैदल यात्रा की है? राहुल गांधी जी की पदयात्रा देश के माहौल को बदल देगी.”
मीणा ने आगे कहा, 'देश में जिस प्रकार का माहौल है, जिस तरह से नफरत फैलाई जा रही है, राहुल गांधी की यात्रा उसको खत्म कर देगी. इस यात्रा के बाद पूरे देश का माहौल बदल जाएगा.'
नाना पटोले ने भी की भगवान राम से तुलना
वहीं, महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले (Nana Patole) ने राहुल गांधी की तुलना भगवान राम से की है. पटोले ने कहा, 'भगवान राम के नाम में 'आर' है और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के नाम में भी आर है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि हम भगवान राम से राहुल गांधी की तुलना कर रहे हैं.' पटोले ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) अपने नेताओं के लिए ऐसा करती है. राहुल गांधी एक इंसान है और जो मानवता और देश के लिए कार्य कर रहे हैं.
बीजेपी पर लगाए आरोप
नाना पटोले ने कहा कि प्रभु श्रीराम और राहुल गांधी के नाम में 'आर' होना एक संयोग है, लेकिन हम भगवान राम की तुलना राहुल गांधी से नहीं कर रहे हैं. बीजेपी अपने नेताओं के लिए ऐसा करती है. राहुल गांधी मानवता के लिए काम कर रहे हैं. वो देश के लिए काम कर रहे हैं.
गौरतलब है कि 7 सितंबर को शुरू हुई भारत जोड़ो यात्रा अब तक तीन राज्यों- केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक को कवर कर चुकी है. कर्नाटक कांग्रेस के अनुसार, यात्रा के दौरान, राहुल गांधी 20 मिनट की कसरत करते हैं, हल्का नाश्ता लेते हैं और हर दिन 25 किमी पैदल चलते हैं. पार्टी ने कहा कि उनका दिन सुबह 5 बजे शुरू होता है और रात 11 बजे खत्म होता है.
ये भी पढ़ें-
- 'रात को भारी भरकम हलफनामा, सुबह अखबारों में पढ़ा' : बिलकिस बानो केस में जज ने उठाए सवाल
- दिल्ली दंगा मामला : जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद की जमानत अर्जी हाईकोर्ट ने खारिज की
- तीर्थयात्रियों को केदारनाथ ले जा रहा प्राइवेट हेलीकॉप्टर क्रैश, एक पायलट और छह यात्रियों की मौत
IRCTC घोटाले मामले में तेजस्वी यादव को चेतावनी के साथ मिली राहत