इजराइल दूतावास विस्फोट : CCTV में नजर आए दो संदिग्ध युवक, दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा 

घटनास्थल का दौरा करने वाले सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि चूंकि घटनास्थल पर विस्फोटक का कोई अवशेष नहीं मिला, इसलिए ‘‘रासायनिक विस्फोट’’ की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
विशेषज्ञों ने विस्फोट की तीव्रता का पता लगाने के लिए चुंबकीय उपकरणों का इस्तेमाल किया. (फाइल)
नई दिल्ली :

Israel Embassy Blast : दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित इजराइल के दूतावास के पास मंगलवार शाम को हुए विस्फोट मामले में सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए हैं. सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि विस्फोट से कुछ देर पहले दो युवकों को घटनास्थल के करीब सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है. सुरक्षा एजेंसियों ने अब्दुल कलाम रोड और पृथ्वीराज रोड पर कई सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं. एक अधिकारी ने कहा कि इस घटना के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने सुरक्षा कड़ी करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में गश्त बढ़ा दी है. 

पुलिस सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) ने फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ बुधवार को सुबह घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने पत्तियों व घास के नमूने एकत्र किए, जिसके बारे में उन्हें संदेह था कि इसमें विस्फोट में इस्तेमाल किए गए रसायन हो सकते हैं. 

सूत्रों ने बताया कि एनएसजी के श्वान दस्ते ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया. 

फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने उस स्थान पर ‘ए', ‘बी' और ‘सी' के साथ स्थानों को चिह्नित किया है, जहां मंगलवार की शाम को कम तीव्रता का विस्फोट हुआ था. 

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि विशेषज्ञों ने विस्फोट की तीव्रता का पता लगाने के लिए चुंबकीय उपकरणों का इस्तेमाल किया. 

दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ और स्थानीय पुलिस के अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अर्धसैनिक बल के जवानों को वहां तैनात किया गया.

Advertisement

एक अधिकारी ने बताया कि फिलहाल पुलिस प्राथमिकी दर्ज करने पर विचार कर रही है. 

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने चाणक्यपुरी स्थित दूतावास के पास विस्फोट के बाद राष्ट्रीय राजधानी में भी सुरक्षा बढ़ा दी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में इजराइल दूतावास और यहूदी प्रतिष्ठानों के आसपास के इलाकों में सुरक्षाकर्मियों की निगरानी बढ़ाई गई है. 

Advertisement

घटनास्थल का दौरा करने वाले सुरक्षा अधिकारियों ने कहा कि चूंकि घटनास्थल पर विस्फोटक का कोई अवशेष नहीं मिला, इसलिए ‘‘रासायनिक विस्फोट'' की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. 

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि घटनास्थल से इजराइली राजदूत को ‘‘अभद्र'' भाषा में संबोधित एक पत्र बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है. 

अधिकारियों ने कहा कि फिंगर प्रिंट की पहचान के लिए पत्र को फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है. 

एक पुलिस सूत्र ने कहा, ‘‘यह अंग्रेजी भाषा में लिखा गया एक पृष्ठ का पत्र है. इसके तार किसी ‘सर अल्लाह रेजिस्टेंस' नामक संगठन से जुड़े होने की आशंका है. पत्र में यहूदी, फलस्तीन और गाजा जैसे शब्द लिखे गए हैं.''

विस्फोट और पत्र बरामद होना दूतावास के समीप 2021 में हुए विस्फोट की याद दिलाता है जिसमें कुछ कारें क्षतिग्रस्त हुई थीं. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने उस मामले की जांच की थी. 

अधिकारियों ने कहा कि इजराइल और हमास के बीच युद्ध शुरू होने के बाद से इजराइली दूतावास के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है. 

ये भी पढ़ें :

* दिल्ली में दूतावास के पास ब्लास्ट के बाद इजरायल सतर्क, 'हमला बताते' हुए नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी
* इजरायल के साथ युद्ध को लेकर हमास का दावा- 'गाजा में अब तक 20 हजार से ज्‍यादा लोगों की मौत'
* इजरायल ने मारा ईरान का टॉप कमांडर... क्या फैल रहा है इजरायल-हमास युद्ध?

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
महाराष्ट्र चुनाव:Uddhav और Raj Thackeray की करारी शिकस्त,खतरे में विरासत
Topics mentioned in this article