पहलगाम हमले का झारखंड कनेक्‍शन? धनबाद में एटीएस की बड़ी कार्रवाई, 4 संदिग्‍ध आतंकियों को दबोचा

झारखंड एटीएस ने धनबाद के कई इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान एक महिला सहित चार संदिग्‍ध आतंकियों को दबोचा है. एटीएस के मुताबिक, चारों संदिग्‍ध आतंकी हिज्‍ब उत तहरीर से जुड़े हुए थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
एटीएस के मुताबिक, चारों संदिग्‍ध आतंकी हिज्‍ब उत तहरीर से जुड़े हुए थे.
धनबाद:

जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद आतंकवाद को लेकर देशभर की सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं. शनिवार को झारखंड एटीएस ने धनबाद के कई इलाकों में छापेमारी की. इस दौरान एक महिला सहित चार संदिग्‍ध आतंकियों को दबोचा है. एटीएस के मुताबिक, चारों संदिग्‍ध आतंकी हिज्‍ब उत तहरीर से जुड़े हुए थे. इनमें तीन युवक और एक युवती शामिल है. साथ ही आरोपियों के पास से हथियार और प्रतिबंधित संगठनों से जुड़ा साहित्‍य भी बरामद किया गया है. जिहादी विचारधारा फैलाने और अन्य देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. एटीएस की इस कार्रवाई के पहलगाम आतंकी हमले से जुड़े होने की भी चर्चा है. 

झारखंड एटीएस को शनिवार को उस वक्त बड़ी सफलता मिली, जब उसने धनबाद से एक महिला समेत चार संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस का कहना है कि ये चारों हिज्ब-उत-तहरीर, AQIS (भारतीय उपमहाद्वीप में अल कायदा) और ISIS जैसे अन्य कई आतंकी संगठनों से जुड़े हुए थे. इस बारे में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए एटीएस ने बताया कि आंतंकी संगठनों से जुड़े ये चारों आरोपी अवैध हथियारों के कारोबार और देश विरोधी गतिविधियों में शामिल थे.

इन चार आरोपियों को किया गिरफ्तार 

एटीएस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान गुलफाम हसन (उम्र- 21 साल), अयान जावेद (उम्र- 21 साल), शहजाद आलम (उम्र- 20 साल) और शबनम परवीन (उम्र- 20 साल) के रूप में हुई है. 

Advertisement

पुलिस ने हथियार भी किए बरामद 

पुलिस ने इनके पास से दो पिस्तौल, 12 कारतूस, मोबाइल फोन और लैपटॉप जैसे इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और भारी मात्रा में प्रतिबंधित संगठनों का साहित्य बरामद किया गया है. 

Advertisement

पिछले साल लगाया गया था प्रतिबंध 

एटीएस ने गुप्त सूचना के आधार पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया. झारखंड पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गैर कानूनी गतिविधियों के चलते हिज्ब-उत-तहरीर को 10 अक्तूबर सन 2024 में UAPA के तहत प्रतिबंधित किया गया था और बैन लगने के बाद यह देश में पहला मामला है, जब इससे जुड़े लोगों को गिरफ्तार किया गया है. 

Advertisement

इन इलाकों में की गई थी छापेमारी

एटीएस ने धनबाद के वासेपुर, पांडरपाला, आजाद नगर, अमन सोसाइटी और भूली के ए ब्लाक में छापेमारी की. इस मामले से जुड़े संदिग्धों की धरपकड़ को लेकर झारखंड के और भी कई जिलों में एटीएस की टीम पहुंची है. 

Advertisement

एटीएस की टीम ने सुबह छह बजे वासेपुर के शमशेर नगर से गोविंदपुर की एक महिला शबनम को पकड़ा. वहीं आजाद नगर से अयान जावेद को गिरफ्तार किया गया.  

एके-47 की तलाश में एटीएस

छापेमारी को पहुंची एटीएस टीम एके-47 की तलाश भी कर रही है. एटीएस टीम इसी को लेकर भूली ए ब्‍लॉक में रहने वाले हारून राशिद उर्फ गुड्डू के घर मे छापेमारी की गई, टीम इस घर से एक पेनड्राइव जब्त किया है और हारून राशिद उर्फ गुड्डू के घर वालों से पूछताछ की जा रही है. 

इस कार्रवाई में एटीएस के साथ जगुआर के जवानों के अलावा धनबाद थाना, बरवाअड्डा, केंदुआडीह, पुटकी और तेतुलमारी थाने की पुलिस भी मौके पर मौजूद थी. 

Featured Video Of The Day
India Bangladesh News: North East के लिए नया रास्ता! Bangladesh को करारा जवाब
Topics mentioned in this article