दो मुख्यमंत्री को गिरफ्तार करने वाले ED के IRS अधिकारी ने दिया इस्तीफा, बताया ये कारण

IRS अधिकारी कपिल राज ने ED में लगभग 8 वर्षों तक सेवाएं दीं और हाल ही में उन्होंने एजेंसी में अपना प्रतिनियुक्ति कार्यकाल पूरा किया था. इस्तीफे से पहले वह दिल्ली में जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तैनात थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कपिल राज ने भारतीय राजस्व सेवा से लगभग सोलह वर्षों की सेवा के बाद व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है.
  • उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय में आठ वर्षों तक कार्य किया और जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर थे.
  • जनवरी 2024 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निगरानी करने में कपिल राज की प्रमुख भूमिका रही थी.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
नई दिल्ली:

प्रवर्तन निदेशालय (ED) में रहते हुए दो मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी की निगरानी करने वाले भारतीय राजस्व सेवा (IRS) के अधिकारी कपिल राज ने लगभग 16 वर्षों की सेवा के बाद सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है. वित्त मंत्रालय द्वारा गुरुवार को जारी एक आदेश में कहा गया, 'भारत के राष्ट्रपति ने कपिल राज के भारतीय राजस्व सेवा से इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है जो 17 जुलाई से प्रभावी होगा.'

15 साल बची थी नौकरी

राज 2009 बैच के आईआरएस अधिकारी हैं और 45 वर्ष के हैं. अधिकारी से जुड़े सूत्रों ने न्यूज एजेंसी को बताया कि उन्होंने “व्यक्तिगत कारणों” से इस्तीफा दिया है. सरकारी सेवा से सेवानिवृत्ति की उम्र 60 वर्ष होने के चलते उनके पास अभी लगभग 15 वर्ष की सेवा शेष थी.

राज ने ईडी में लगभग आठ वर्षों तक सेवाएं दीं और हाल ही में उन्होंने एजेंसी में अपना प्रतिनियुक्ति कार्यकाल पूरा किया था. इस्तीफे से पहले वह दिल्ली में जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त पद पर तैनात थे.

2024 में झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार

ईडी में रहते हुए उन्होंने जनवरी 2024 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की रांची में एक कथित भूखंड घोटाले के मामले में गिरफ्तारी की निगरानी की थी. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) नेता सोरेन ने हिरासत से पहले राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया था. कपिल राज इस बैठक के दौरान मौजूद थे और उसी के तुरंत बाद उनकी टीम ने सोरेन को हिरासत में लिया.

इसके कुछ महीने बाद, मार्च 2024 में, राज दिल्ली के तत्कालीन मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सरकारी आवास पर ईडी की तलाशी के बाद फ्लैग स्टाफ रोड स्थित उनके निवास पहुंचे.

नेताओं की गिरफ्तारी के समय करते थे खास तैयारी

ईडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि राज इन उच्च-स्तरीय राजनीतिक गिरफ्तारियों के लिए पूछताछ प्रश्नावली तैयार करते और उन्हें अंतिम रूप देते थे. वह कई बार तलाशी अभियानों के दौरान खुद मौके पर पहुंचते थे ताकि जांच की निगरानी कर सकें और अपनी टीम का मनोबल बढ़ा सकें.

Advertisement

राज ने ईडी के रांची जोन में संयुक्त निदेशक के रूप में कार्य किया था. वह एजेंसी की मुख्यालय जांच इकाई (एचआईयू) द्वारा की जा रही कई राजनीतिक रूप से संवेदनशील और जटिल मामलों की निगरानी भी कर चुके हैं.

सहारनपुर में जन्म, नीरव मोदी, मेहुल चोकसी के मामले की भी जांच की

मुंबई में ईडी के उप निदेशक के पद पर रहते हुए उन्होंने नीरव मोदी, मेहुल चोकसी, डीएचएफएल और इकबाल मिर्ची से जुड़े धनशोधन मामलों की भी जांच की थी. एक अधिकारी ने बताया कि राज उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Attack: TRF आतंकी घोषित, Pakistan की 'नई चाल' फेल | FATF | Shubhankar Mishra