कपिल राज ने भारतीय राजस्व सेवा से लगभग सोलह वर्षों की सेवा के बाद व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिया है. उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय में आठ वर्षों तक कार्य किया और जीएसटी इंटेलिजेंस विंग में अतिरिक्त आयुक्त के पद पर थे. जनवरी 2024 में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की निगरानी करने में कपिल राज की प्रमुख भूमिका रही थी.