RJD के साथ सत्ता में रहने के दौरान गड़बड़ियां हुईं और अब इसकी जांच की जा रही है : नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान ‘‘उनके लिए दरवाजे हमेशा ही खुले रहते हैं’’ के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह सहयोगियों और विपक्षियों सभी के साथ हमेशा अच्छे संबंध रखते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नीतीश कुमार ने कहा, "गड़बड़ियां हुई हैं... हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. चीजों की जांच की जा रही है."
पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को कहा कि उन्हें पता चला है कि जब राज्य में राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल (यूनाइटेड) सत्ता में थे उस वक्त कई गड़बड़ियां हुईं और अब उनकी जांच की जा रही है. दरअसल, बिहार सरकार ने उन विभागों द्वारा लिए गए सभी फैसलों की समीक्षा का आदेश दिया है जिनका प्रभार राज्य की पूर्व 'महागठबंधन' सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव और RJD के दो मंत्रियों ललित यादव व रामानंद यादव पास था.

कुमार ने इसी संबंध में मीडिया द्वारा पूछे गए प्रश्नों पर यह बात कही. उन्होंने कहा, ‘‘ गड़बड़ियां हुई हैं... हम ये बर्दाश्त नहीं करेंगे. चीजों की जांच की जा रही है.'' मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाले कैबिनेट सचिवालय विभाग की ओर से 16 फरवरी 2024 को जारी एक पत्र में स्वास्थ्य, सड़क निर्माण, शहरी विकास और आवासन और ग्रामीण कार्य विभागों के अधिकारियों को राज्य में पिछली महागठबंधन सरकार के दौरान लिए गए फैसलों की समीक्षा करने को कहा गया है.

बता दें कि इन सभी विभागों की कमान तेजस्वी यादव के पास थी. इसके अलावा सरकार ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग (पीएचईडी) और खान एवं भूविज्ञान विभाग के शीर्ष अधिकारियों को पिछली सरकार में RJD के पूर्व मंत्रियों ललित यादव और रामानंद यादव द्वारा लिए गए निर्णयों की समीक्षा करने को भी कहा है. राज्य विधानसभा में 12 फरवरी को विश्वास मत में जीत हासिल करने के बाद नीतीश ने आरोप लगाया था कि RJD पिछले शासनकाल में ‘भ्रष्ट आचरण' में लिप्त थी. नीतीश ने कहा था कि नई सरकार इसकी जांच शुरू करेगी.

Advertisement

कुमार ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बयान ‘‘उनके लिए दरवाजे हमेशा ही खुले रहते हैं'' के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह सहयोगियों और विपक्षियों सभी के साथ हमेशा अच्छे संबंध रखते हैं. कुमार ने कहा, ‘‘ मैं सहयोगियों और विपक्षी दलों के नेताओं के साथ अच्छे संबंध रखता हूं. मैं जब भी उनसे (सहयोगियों और विपक्षी दलों के नेताओं) मिलता हूं उनसे हाथ मिलाता हूं.''

Advertisement

राज्य में महागठबंधन से अलग होने और NDA के साथ सरकार बनाने के कुछ दिनों बाद कुमार को गुरुवार को राज्य विधानसभा में लालू प्रसाद से मुलाकात करते और हंसते-मुस्कुराते देखा गया था. NDA में शामिल हुए कुमार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस बात पर सहमति जताई कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी नीत गठबंधन 400 से अधिक सीट जीतेगा. कुमार ने कहा,‘‘ हां, यकीनन, बीजेपी 2019 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार अधिक सीट जीतेगी...मुझे पूरा भरोसा है.''

Advertisement

विपक्षी गुट ‘इंडिया' में दरार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘ वे (‘इंडिया' गुट के नेता') कुछ नहीं कर रहे... इसी कारण गठबंधन में दरार आ रही है. इस गठबंधन का नाम (इंडिया) मैंने कतई नहीं सुझाया. उन्होंने खुद ही ये निर्णय लिया था. अब मुझे उनसे कोई लेना-देना नहीं है... मैं यहां (NDA) वापस आ गया हूं.''

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Bihar Politics: जब काफिला रोका, तो पैदल ही अंबेडकर हॉस्टल पहुंचे Rahul Gandhi | 5 Ki Baat
Topics mentioned in this article