ईरान ने तनाव कम करने के लिए भारत और पाकिस्तान से संपर्क किया, कहा- सदियों पुराने संबंध

सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर तथा पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार से बात की. जयशंकर ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘ सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई. पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके सीमा पार संबंधों पर चर्चा हुई.’’

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ईरानी विदेश मंत्री ने कहा कि भारत और पाकिस्तान भाई जैसे पड़ोसी हैं.
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने शुक्रवार को दोनों देशों से तनाव कम करने का आग्रह किया. सऊदी अरब ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच शत्रुता को लेकर चिंता जताई उसके विदेश मंत्री ने अपने भारतीय और पाकिस्तानी समकक्षों के साथ फोन पर बातचीत की. ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘भारत और पाकिस्तान ईरान के पड़ोसी हैं, जिनके बीच सदियों पुराने सांस्कृतिक और सभ्यतागत संबंध हैं. अन्य पड़ोसियों की तरह, हम उन्हें अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हैं.'

अराघची ने कहा कि तेहरान इस कठिन समय में दोनों के बीच बेहतर समझ के लिए इस्लामाबाद और नयी दिल्ली में अपने कार्यालयों का उपयोग करने के लिए तैयार है. भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनाव बढ़ने की आशंकाओं के बीच सऊदी विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान अल सऊद ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर तथा पाकिस्तान के विदेश मंत्री मोहम्मद इशहाक डार से बात की. जयशंकर ने ‘एक्स' पर कहा, ‘‘ सऊदी अरब के विदेश मंत्री फैसल बिन फरहान के साथ टेलीफोन पर बातचीत हुई. पहलगाम आतंकवादी हमले और इसके सीमा पार संबंधों पर चर्चा हुई.''

Advertisement

पाकिस्तान विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि डार को अल सऊद का फोन आया था. प्रवक्ता ने बताया कि विदेश मंत्री ने फैसल को भारत द्वारा घोषित एकतरफा कदमों के मद्देनजर पाकिस्तान की राष्ट्रीय सुरक्षा समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की जानकारी दी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Iran Blast Breaking News: ईरान के बंदरगाह पर भीषण धमाका, 250 से अधिक लोग जख्मी