नई दिल्ली:
इजराइल और ईरान में बढ़ते तनाव के बीच एयर इंडिया (Air India) ने रविवार को तेल अवीव के लिए उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित करने का फैसला किया. एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली से तेल अवीव के लिए सीधी उडा़नें फिलहाल निलंबित रहेंगी. एयर इंडिया दिल्ली और इजराइल के शहर के बीच चार साप्ताहिक उड़ानें संचालित करती है.
टाटा समूह के स्वामित्व वाली कंपनी ने लगभग पांच महीने के अंतराल के बाद तीन मार्च को तेल अवीव के लिए सेवाएं बहाल की थीं. इजरायल के शहर पर हमास के हमले के बाद एयर इंडिया ने पिछले साल सात अक्टूबर से तेल अवीव के लिए उड़ानें निलंबित कर दी थीं.
ये भी पढ़ें- :
- "अब हम नहीं करेंगे और हमले, लेकिन इजरायल...": हमले के बाद ईरान ने जारी किया बयान
- फायरिंग के वक्त घर में थे सलमान खान, 7.6 बोर की बंदूक़ से चलीं 5 गोलियां... लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर शक
Featured Video Of The Day
UP के Muzaffarnagar के बघरा में Hazrat Abbas की दरगाह है जहां हर धर्म के लोग करने आते हैं दर्शन