उत्तर प्रदेश में एक बार फिर शासन ने कई आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं. शासन द्वारा जारी सूची के अनुसार लखनऊ और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर बदल दिए गए हैं. लखनऊ के पुलिस कमिश्नर एस. बी. शिराडकर को अब लखनऊ का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है, जबकि प्रयागराज के पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा का तबादला कर दिया गया है. उन्हें अब बरेली जोन का अपर पुलिस महानिदेशक बनाया गया है. लखनऊ के नए कमिश्नर अमरेंद्र कुमार सेंगर होंगे. वह अभी तक एडीजी लखनऊ जोन रहे हैं. इसके अलावा प्रयागराज के नए कमिश्नर तरुण गाबा होंगे. वह अभी तक आईजी लखनऊ जोन के पद पर रहे हैं.
प्रेम चन्द्र मीना को अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन से स्थानांतरित कर अपर पुलिस महानिदेशक/सीएनडी, पुलिस आवास निगम, उत्तर प्रदेश बनाया गया है. विनोद कुमार सिंह, जो पहले अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण मुख्यालय पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ (केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस) के पद पर थे, को अब अपर पुलिस महानिदेशक, साइबर क्राइम, उत्तर प्रदेश के रूप में नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा प्रकाश डी.ओ. को अपर पुलिस महानिदेशक, रेलवे, उत्तर प्रदेश बनाया गया है. जय नारायण सिंह को अपर पुलिस महानिदेशक, पीएसी/पीटीसी, सीतापुर का पदभार सौंपा गया है. एल.पी.एस.एन. राज कुमार को अपर पुलिस महानिदेशक, सीबीसीआईडी, उत्तर प्रदेश नियुक्त किया गया है.
इसके साथ ही आनन्द कुमार शर्मा को पुलिस आयुक्त, पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ का नया प्रभार दिया गया है. सुधीर लाल को अपर पुलिस महानिदेशक, सुरक्षा, उत्तर प्रदेश के साथ-साथ अपर पुलिस महानिदेशक, विशेष सुरक्षा बल, उत्तर प्रदेश का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
के. सत्यनारायण को अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात एवं सड़क सुरक्षा, उत्तर प्रदेश बनाया गया है. पी.डी.पी. पाल्सन को अपर पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण, उत्तर प्रदेश बनाया गया है.
इसके अलावा शासन ने प्रशांत कुमार द्वितीय को आईजी रेंज लखनऊ नियुक्त किया गया है. विद्यासागर मिश्रा अब रामपुर के नए एसपी होंगे और राजेश द्विवेदी को प्रयागराज कुंभ का एसपी बनाया गया है. यमुना प्रसाद नोएडा डीसीपी बनाए गए हैं. (आईएएनएस इनपुट के साथ)
Video : उपचुनाव के लिए नामांकन खत्म, इन 17 उम्मीदवारों ने भरे नॉमिनेशन फॉर्म