IPL 2021: भारत में कोरोना की गंभीर होती स्थिति पर बोले सुरेश रैना- यह अब मजाक नहीं है

चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने IPL 2021 को स्थगित किए जाने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह (COVID-19) अब मजाक नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सुरेश रैना चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ी हैं. (फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कोरोना के चलते टाला गया IPL 2021
कई खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव
सुरेश रैना बोले- यह अब मजाक नहीं है
नई दिल्ली:

भारत कोरोनावायरस (Coronavirus) की दूसरी लहर का सामना कर रहा है. कई राज्यों में ऑक्सीजन, अस्पताल और दवाइयों का संकट बरकरार है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इस साल इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2021) को टाल दिया गया है. चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) के खिलाड़ी सुरेश रैना (Suresh Raina) ने BCCI द्वारा IPL 2021 को स्थगित किए जाने के फैसले का समर्थन किया है और कहा है कि यह (COVID-19) अब मजाक नहीं है.

सुरेश रैना ने ट्वीट किया, 'यह अब मजाक नहीं है. इतने सारे जीवन दांव पर लगे और जीवन में कभी इतना असहाय महसूस नहीं किया. चाहे हम कितनी भी मदद करना चाहें, लेकिन वाकई में हमारे पास संसाधन खत्म हो चुके हैं. इस देश का हर एक व्यक्ति जीवन बचाने के लिए एक-दूसरे के साथ खड़े रहने के लिए, सलाम का हकदार है.'

Advertisement

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम के वरुण चक्रवर्ती और संदीप वारियर सोमवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. चेन्नई सुपरकिंग्स के लक्ष्मीपति बालाजी और सपोर्ट स्टाफ भी सोमवार को कोविड पॉजिटिव पाए गए. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के विकेटकीपर-बैट्समैन ऋद्धिमान साहा मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. माइक हसी भी बीते दिन वायरस की चपेट में आ गए.

Advertisement

जिसके बाद खिलाड़ी विशेषकर विदेशी क्रिकेटर असहज महसूस कर रहे थे, लेकिन कई टीम फ्रेंचाइजी का कहना था कि इस महामारी के बढ़ते खतरे के बावजूद IPL जारी रहना चाहिए.

Advertisement

कुछ ऐसे कोविड-19 वायरस ने बायो-बबल में की सेंधमारी, टीमें बोलीं कि जारी रहे आईपीएल

बताते चलें कि इस साल की यह लीग 9 अप्रैल को शुरू हुई थी. देश में कोरोना के मामलों के बढ़ने के बाद IPL जारी रखने को लेकर इसकी निंदा भी खूब हो रही थी. कई पूर्व खिलाड़ी व अन्य क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां लीग को रोकने का समर्थन कर रही थीं.

Advertisement

VIDEO: कई खिलाड़ियों के कोविड पॉजिटिव होने के चलते IPL 2021 टाला गया

Featured Video Of The Day
Pakistan के लिए बन रहा फाइनल प्‍लान! 40 मिनट तक चली PM Modi और रक्षा मंत्री की बैठक