सैफ अली खान हमले में बदले गए जांच अधिकारी, अब अजय लिंग्नुरकर करेंगे केस की छानबीन

पुलिस लगातार मामले में जांच कर रही है और कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है लेकिन इसी बीच बुधवार सुबह मामले की जांच कर रहे अधिकारी को बदले जाने की बात सामने आई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

मुंबई पुलिस ने सैफ अली खान हमला मामले की जांच कर रहे अधिकारी पीआई सुदर्शन गायकवाड़ की जगह अजय लिंग्नुरकर को नियुक्त किया है. यह बदलाव चल रही जांच के बीच किया गया है. बता दें कि मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस सैफ अली खान हमला मामले के आरोपी शहजाद को लेकर उनके घर पर गई थी और क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था. इसके बाद भी पुलिस लगातार मामले में जांच कर रही है और कार्रवाई को आगे बढ़ा रही है लेकिन इसी बीच बुधवार सुबह मामले की जांच कर रहे अधिकारी को बदले जाने की बात सामने आई है.

5 दिन की पुलिस रिमांड में आरोपी 

बता दें कि रविवार को शहजाद को गिरफ्तार किया गया था और इसके बाद उसे कोर्ट में पेश किए जाने के बाद 5 दिन की रिमांड में भेज दिया गया था. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने पुलिस की शुरुआती पूछताछ में ये मान लिया है कि उस रात वो ही सैफ अली खान के घर गया था और उसने ही सैफ पर हमला भी किया है. 

सैफ के घर से मिले आरोपी के 19 फिंगर प्रिंट्स

मुंबई पुलिस को सैफ की बिल्डिंग से आरोपी शरीफुल के 19 फिंगर प्रिंट्स मिले हैं, जिनकी जांच करवाई जा रही है. ये फिंगर प्रिंट्स सीढ़ियों, बाथरूम, डक्ट शाफ्ट, बाथरूम की खिड़की के साथ ही सीढ़ियों से मिले हैं. सैफ के घर में दाखिल होने और बाहर निकलने के लिए आरोपी ने इन्हीं सीढ़ियों का इस्तेमाल किया था. ये फिंगर प्रिंट्स इस केस में अहम सबूत माने जा रहे हैं.

चोरी के इरादे से घर में घुसा था आरोपी

मुंबई पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी. इस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधिकारी  ने बताया था कि आरोपी से हुई शुरुआती पूछताछ में उसने कबूल किया है कि वह सैफ अली खान के घर में चोरी करने के इरादे से घुसा था. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी तक की जांच से ये तो साफ है कि आरोपी बांग्लादेशी नागरिक है. पुलिस के अनुसार आरोपी इस घटना को अंजाम देने के बाद बांग्लादेश भागने की फिराक में भी था. लेकिन इससे पहले की वह ऐसा कर पाता पुलिस ने उसे रविवार तड़के गिरफ्तार कर लिया.

Featured Video Of The Day
Hindustan Times Summit 2025: Delhi Pollution को लेकर CM Rekha Gupta ने बताया Govt. का प्लान