राजस्थान में REET परीक्षा के चलते 11 जिलों में इंटरनेट बंद, पेपर लीक कराने वाले गिरोह की तलाश में पुलिस

पेपर लीक कराने वाले गिरोह के डर से 11 जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया. दरअसल इस परीक्षा के पेपर 2021-22 हाल ही में लीक हो चुके हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सरकार और पुलिस के गले की फांस बना रीटा का एग्जाम

राजस्थान में शिक्षक भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा REET इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही है. 48 हजार पदों के लिए 9 लाख परीक्षार्थी इम्तिहान में बैठ रहे हैं. इसलिए पेपर लीक कराने वाले गिरोह के डर से 11 जिलों में इंटरनेट को बंद कर दिया गया. दरअसल इस परीक्षा के पेपर 2021-22 हाल ही में लीक हो चुके हैं. हाल ही में जोधुपर में एक फर्जी पेपर का सौदा 40 लाख में हुआ. जिसमें कई परीक्षार्थियों को मैरिज गार्डन लेकर पेपर सिखाया जा रहा था.

इस पेपर को इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हॉट्सऐप पर मंगावाया गया था. इस मामले में पुलिस को राहत तब मिली जब इसमें से एक भी सवाल सही नहीं था. ये पेपर फर्जी निकला. इस मामले में कुल 37 लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इस मामले के एक मुख्य आरोपी को भूपेंद्र सारन उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया. इसी आरोपी पर 2021-22 में पेपर लीक कराने का आरोप है. पुलिस की अलग-अलग टीमें इन गिरोह को पकड़ने में लगी है.

ये भी पढ़ें : "काम ढंग से हो ना हो, फोटो जबर होनी चाहिए..." : जानें क्यों हो रही है हापुड़ पुलिस की फजीहत

ये भी पढ़ें : 27 साल का LLB छात्र है उमेश पाल हत्‍याकांड का मास्‍टरमाइंड सदाकत, कमरे से मिलीं आपत्तिजनक चीजें

Topics mentioned in this article