असम के बकसा जिले में इंटनेट और मोबाइल डेटा सेवाएं अस्थायी रूप से की गई बंद

प्रदर्शनकारी जुबिन गर्ग मौत मामले के आरोपियों को बकसा की जेल में शिफ्ट करने से नाराज थे. इसी वजह से उन्होंने प्रदर्शन के दौरान हिंसा की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

असम के बकसा जिले में मौजूदा तनाव को देखते हुए प्रशासन ने मोबाइल और इंटनेट सेवाएं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. बकसा जिले में माहौल उस वक्त बिगड़ा जब जुबिन गर्ग की मौत के मामले में गिरफ्तार पांचों आरोपियों को बकसा जेल में शिफ्ट किया गया. सभी आरोपियों को यहां के जेल में शिफ्ट करने की खबर फैलते ही जेल के बाहर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. 

देखते ही देखते लोगों ने जेल के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. माहौल कुछ ही देर में गरमा गया और प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. वहां मौजूद लोगों ने प्रशासन और पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया. हालात को बिगड़ता देख जेल प्रशासन ने अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की मांग की. 

असम सरकार हालात पर बनाए हुए है नजर

जेल के बाहर हुए प्रदर्शन के बाद असम सरकार अब मौजूदा स्थिति पर अपनी नजर बनाए हुए है. जिले में जहां एक तरफ इंटरनेट और मोबाइल नेट बंद कर दिया गया है वहीं व्हॉइस कॉल और लैंडलाइन इंटरनेट सेवाएं अभी जारी रखी गई हैं. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव में नामांकन के बाद Tejashwi Yadav का बयान
Topics mentioned in this article