हॉरर फिल्‍म के सीन की नकल करते हुए कर्नाटक के युवा ने की खुदकुशी

पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने इस फिल्‍म को 15 बार देखा था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
प्रतीकात्‍मक फोटो
बेंगलुरू:

कर्नाटक के तुमाकुरु जिले के एक 23 वर्षीय युवक ने तेलुगु हारर मूवी 'अरुंधति' के एक सीन की नकल के दौरान आत्‍महत्‍या कर ली. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि युवक ने इस फिल्‍म को 15 बार देखा था. इस युवा के परिजनों ने कहा कि फिल्‍मों की लत ही वह वजह थी जिसके चलते रेणुका प्रसाद ने 11वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी हालांकि 10वीं कक्षा तक उसकी टॉपर्स में गिनती होती थी. पेरेंट्स ने रेणुका को फिल्‍मों से दूर रखने की हरसंभव कोशिश की लेकिन फिल्‍मों के लिए उसका जुनून बना रहा. 

समझा जाता है कि हाल ही में उसने फिल्‍म 'अरुंधति' के आत्‍मदाह के दृश्‍य की नकल करने की बात कही थी. फिल्‍म के नायक की तरह प्रसाद ने बुधवार को गांव के बाहर इलाके में अपने शरीर पर 20 लीटर पेट्रोल उड़ेल लिया. कुछ राहगीरों ने उसे आग की लपटों में देखा और अस्‍पताल पहुंचाया. रेणुका प्रसाद 60 फीसदी जल चुका था और अगले दिन उसकी मौत हो गई. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेणुका ने अपनी 'मोक्ष योजना' (salvation plan) के बारे में बताते हुए एक वीडियो भी बनाया.

(अगर आपको सहायता की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

हेल्‍पलाइन :
1) वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ - 9999666555 अथवा help@vandrevalafoundation.com
2) TISS iCall - 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)

* 'दाना डालकर फंसाते हैं' : अरविंद केजरीवाल पर 'रेवड़ी कल्चर' को लेकर BJP के संबित पात्रा
* "'नरेंद्र मोदी बन गए तो नीतीश भी बन सकते हैं PM', सोनिया गांधी संग मीटिंग से पहले बोले तेजस्वी
* 'धरना दे रहे कश्मीरी पंडित कर्मियों को वेतन नहीं', BJP सांसद ने सरकारी बेरुखी पर केंद्र से पूछे सवाल

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Semi Final Match Breaking News: World Cup Final में पहुंची भारतीय Women's Cricket Team
Topics mentioned in this article