जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी से घुसपैठ की कोशिश नाकाम

अधिकारियों के मुताबिक शाहपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश उस वक्त नाकाम कर दी गई, जब एलओसी पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने आतंकवादियों को भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास करते देखा और उन पर गोलीबारी की.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है.
पुंछ:

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में सेना के जवानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) से आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश रविवार सुबह नाकाम कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शाहपुर सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश उस वक्त नाकाम कर दी गई, जब एलओसी पर पहरा दे रहे सेना के जवानों ने आतंकवादियों को भारतीय सीमा में दाखिल होने का प्रयास करते देखा और उन पर गोलीबारी की.

अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पक्षों के बीच कुछ देर तक मुठभेड़ हुई. उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की धरपकड़ के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर व्यापक तलाश अभियान चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें : कोविड के बढ़ते मामले देख हरियाणा, केरल और पुडुचेरी में मास्क किया गया अनिवार्य

ये भी पढ़ें : मध्य प्रदेश की मंत्री ने कैलाश विजयवर्गीय के विवादित बयान का किया समर्थन

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor | हमें फ्री हैंड दिया गया था... Rahul Gandhi के आरोपों पर Army Chief का जवाब