जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.प्रवक्ता ने कहा कि सेना के सतर्क गश्ती दल ने नौशेरा के लाम सेक्टर में सीमा पार करने की कोशिश करते एक आतंकवादी को देखा और उसे चुनौती दी.
उन्होंने कहा कि आतंकवादी ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई के दौरान वह मारा गया. उन्होंने कहा कि आतंकवादी के शव को बरामद कर लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे गए हैं और घुसपैठ रोधी अभियान जारी है.
गौरतलब है कि श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘‘शहर के जूनीमार इलाके में जन रोड पर आतंकवादियों ने सुबह 8 बजकर करीब 40 मिनट पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल गुलाम हसन पर गोली चलाई. हमले में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.''
ये भी पढ़ें-
हाईकोर्ट से BJP नेता तजिंदर बग्गा को मिली राहत, 10 मई तक गिरफ्तारी पर लगी रोक
धर्म संसद हेट स्पीच मामला : SC की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस का यू-टर्न, दर्ज की FIR
Video : राहुल गांधी ने तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर पर किए जमकर हमले