LOC पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सेना ने एक आतंकवादी को मार गिराया

एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि सेना के सतर्क गश्ती दल ने नौशेरा के लाम सेक्टर में सीमा पार करने की कोशिश करते एक आतंकवादी को देखा और उसे चुनौती दी.

Advertisement
Read Time: 5 mins
जम्मू:

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास सेना ने शनिवार को घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया. एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.प्रवक्ता ने कहा कि सेना के सतर्क गश्ती दल ने नौशेरा के लाम सेक्टर में सीमा पार करने की कोशिश करते एक आतंकवादी को देखा और उसे चुनौती दी.

उन्होंने कहा कि आतंकवादी ने सैनिकों पर गोलीबारी शुरू कर दी और जवाबी कार्रवाई के दौरान वह मारा गया. उन्होंने कहा कि आतंकवादी के शव को बरामद कर लिया गया है. अधिकारियों ने कहा कि मौके पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी भेजे गए हैं और घुसपैठ रोधी अभियान जारी है.

गौरतलब है कि श्रीनगर में शनिवार को आतंकवादियों ने एक पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया, ‘‘शहर के जूनीमार इलाके में जन रोड पर आतंकवादियों ने सुबह 8 बजकर करीब 40 मिनट पर जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल गुलाम हसन पर गोली चलाई. हमले में कांस्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया.''

ये भी पढ़ें-

हाईकोर्ट से BJP नेता तजिंदर बग्गा को मिली राहत, 10 मई तक गिरफ्तारी पर लगी रोक

'आरोपी को पंजाब पुलिस से गैरकानूनी तरीके से छुड़ाया गया' : तजिंदर बग्गा गिरफ्तारी मामले पर मोहाली कोर्ट

धर्म संसद हेट स्पीच मामला : SC की फटकार के बाद दिल्ली पुलिस का यू-टर्न, दर्ज की FIR

Video : राहुल गांधी ने तेलंगाना में मुख्यमंत्री केसीआर पर किए जमकर हमले

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Student Protest: Chhattisgarh में सड़कों पर उतारे हज़ारों युवा, Jobs की मांग को लेकर कर रहे प्रदर्शन, मुंडवाए बाल
Topics mentioned in this article