इंदौर में दो दिन में चार स्टूडेंट्स ने पढ़ाई के तनाव के चलते की आत्महत्या

मृतकों में से एक लकी मंडोई होलकार साइंस कॉलेज से बीएससी कर रहा था. वह अलीराजपुर से गुरुवार को इंदौर पहुंचा था और अपनी बहन के साथ रह रहा था, जो फिलहाल यूपीएससी की तैयारी कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
(प्रतीकात्मक तस्वीर)

इंदौर में रविवार रात को नर्सिंग और साइंस की पढ़ाई कर रहे तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक तीनों ने पढ़ाई के तनाव के चलते ये कदम उठाया है. इतना ही नहीं एक दिन पहले लॉ का एक छात्र भी मृत पाया गया. चारों छात्र अलग-अलग कैंपस थे और सभी इंदौर में पढ़ने और अपने सपनों को पूरा करने के लिए आए थे. 

मृतकों में से एक लकी मंडोई होलकार साइंस कॉलेज से बीएससी कर रहा था. वह अलीराजपुर से गुरुवार को इंदौर पहुंचा था और अपनी बहन के साथ रह रहा था, जो फिलहाल यूपीएससी की तैयारी कर रही है. जांच के बाद पुलिस को पता चला कि छात्र के साथ किसी तरह की वित्तिय समस्या या फिर मानसिक तनाव नहीं था. हालांकि, कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला है और इस वजह से पुलिस का मानना है कि उसने पढ़ाई के तनाव के कारण ये कदम उठाया है. 

अतिरिक्त डीसीपी राजेश दंडोतिया ने कहा नर्सिंग की छात्रा आशा कानूनगो सिनोई की रहने वाली थीं और तीन महीने पहले ही इंदौर आई थीं. रविवार को उनका परिवार उनसे संपर्क नहीं कर पाया तो उन्होंने छात्रा के मकान मालिक को फोन किया, जिसने उसके कमरे में चेक किया तो उसे पता चला कि आशा ने आत्महत्या कर ली है. दीवार पर कई नोट्स मिले जिन पर लिखा था कि 'वह सरकारी अस्पताल में नर्स नहीं बन सकती' और 'डिप्रेशन' में है. 

Advertisement

वहीं रविवार रात को संयोगितागंज में रह रही नर्स यसमित्रा ने भी आत्महत्या कर ली. वह एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में आगे की पढ़ाई कर रही थी. इसकी जानकारी टीआई सतीश पटेल ने दी. इससे पहले शनिवार को लॉ के छात्र बलीराम ने भी आत्महत्या कर ली थी. वह आजाद नगर एरिया में रह रहा था. पुलिस का मानना है कि पढ़ाई के तनाव के कारण इन छात्रों ने आत्महत्या की है. 

Advertisement

फिलहाल पुलिस मृत छात्रों के फोन को एग्जामिन कर रही है. 

हेल्पलाइन
वंद्रेवाला फाउंडेशन फॉर मेंटल हेल्‍थ 9999666555 या help@vandrevalafoundation.com
TISS iCall 022-25521111 (सोमवार से शनिवार तक उपलब्‍ध - सुबह 8:00 बजे से रात 10:00 बजे तक)
(अगर आपको सहारे की ज़रूरत है या आप किसी ऐसे शख्‍स को जानते हैं, जिसे मदद की दरकार है, तो कृपया अपने नज़दीकी मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य विशेषज्ञ के पास जाएं)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Samrat Choudhary EXCLUSIVE: Bihar के राजनीतिक हालात, SIR, Rahul-Tejashwi पर डिप्टी CM की खरी-खरी