गहन जुड़ाव से हिंद-प्रशांत को बेहतर तरीके से समझा जा सकता है : जयशंकर

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि एक बहुध्रुवीय दुनिया, जिसे यूरोपीय संघ (European Union) पसंद करता है, एक बहुध्रुवीय एशिया द्वारा ही संभव है. उन्होंने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत के साथ इस तरह के जुड़ाव में, यूरोपीय संघ स्वाभाविक रूप से समान विचारधारा वाले भागीदारों की तलाश करेगा.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने हिंद-प्रशांत के गहन जुड़ाव के बारे में चर्चा की. (फाइल फोटो)
स्टॉकहोम:

विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने शनिवार को कहा कि हिंद-प्रशांत एक जटिल और अलग परिदृश्य है जिसे अधिक गहन जुड़ाव के माध्यम से बेहतर रूप से समझा जा सकता है. जयशंकर दूसरे ईयू इंडो-पैसिफिक मिनिस्ट्रियल फोरम (EIPMF) में भाग लेने के लिए स्वीडन (Sweden) की अपनी पहली यात्रा पर शनिवार को स्टॉकहोम पहुंचे. यूरोपीय संघ (ईयू) हिंद-प्रशांत मंत्रिस्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए जयशंकर ने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत वैश्विक राजनीति की दिशा में तेजी से केंद्रीय भूमिका में पहुंच रहा है. यह जिन मुद्दों को उठाता है उनमें वैश्वीकरण के स्थापित मॉडल में निहित समस्याएं हैं.''यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब हिंद-प्रशांत क्षेत्र में दक्षिण चीन और पूर्वी चीन सागर में चीन की सेना की आक्रामक कार्रवाई देखी जा रही है.

विदेश मंत्री ने कहा कि एक बहुध्रुवीय दुनिया, जिसे यूरोपीय संघ पसंद करता है, एक बहुध्रुवीय एशिया द्वारा ही संभव है. उन्होंने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत के साथ इस तरह के जुड़ाव में, यूरोपीय संघ स्वाभाविक रूप से समान विचारधारा वाले भागीदारों की तलाश करेगा. भारत निश्चित रूप से उनमें से है.''उन्होंने कहा, ‘‘हिंद-प्रशांत एक जटिल और अलग परिदृश्य है जिसे अधिक गहन जुड़ाव के माध्यम से बेहतर तरीके से समझा जा सकता है.''

जयशंकर ने कहा कि केवल संकट के समय तक सीमित ना रहकर हिंद-प्रशांत और भारत तथा यूरोपीय संघ को नियमित, व्यापक और सार्थक बातचीत की जरूरत है. जयशंकर बांग्लादेश से स्वीडन पहुंचे थे. बांग्लादेश में उन्होंने शुक्रवार को छठे हिंद महासागर सम्मेलन को संबोधित किया.

यह भी पढ़ें : 

Featured Video Of The Day
SCO Summit 2025: Modi-Jinping की दोस्ती से बौखलाया America | USA's Peter Navarro | Top News
Topics mentioned in this article