इंडिगो विमान का पिछला हिस्सा लैंडिग के दौरान टकराया, सभी यात्री सुरक्षित

इंडिगो ने एक बयान में कहा, "14 अप्रैल 2023 को, मुंबई से उड़ान 6ई 203, नागपुर में उतरते समय पीछे से टकरा गई थी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
फिलहाल इस घटना की विस्तार से जांच की जा रही है.
मुंबई:

मुंबई से आ रही इंडिगो की फ्लाइट (Indigo Flight) 6ई-203 का पिछला हिस्सा नागपुर एयरपोर्ट (Nagpur Airport) पर लैंडिंग के दौरान जमीन से टकरा गया. यह घटना 14 अप्रैल को तब हुई जब फ्लाइट 6ई 203 मुंबई से नागपुर जा रही थी. इंडिगो ने एक बयान में कहा, "14 अप्रैल 2023 को, मुंबई से उड़ान 6ई 203, नागपुर में उतरते समय पीछे से टकरा गई थी. 

एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने साथ ही बताया कि विमान को मूल्यांकन और मरम्मत के लिए नागपुर हवाई अड्डे (Nagpur Airport) पर ग्राउंडेड किया गया. फिलहाल इस घटना की विस्तार से जांच की जा रही है. एयरलाइंस कंपनी इंडिगो ने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. 

ये भी पढ़ें : अतीक-अशरफ मर्डर केस के शूटर्स लॉरेंस विश्नोई से थे प्रभावित : सूत्र

ये भी पढ़ें : रेलवे हुआ मालामाल, बीते वित्त वर्ष में जुटाया 2.40 लाख करोड़ रुपये का राजस्व

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan ने होश में आते ही पूछे 2 सवाल, Lilavati Hospital के Doctors भी रह गए हैरान