जब चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान हवा में ही हिचकोले खाने लगा विमान, देखें ये सांसे थमा देने वाला VIDEO

चेन्नई और आसपास के इलाकों में तूफान के कारण विमान सेवा पर असर पड़ा है. हवा की गति अधिक होने के कारण विमानों को एयरपोर्ट पर उतरने में परेशानी का सामना करना पड़ा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुंबई:

सोशल मीडिया (Social media) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें  तेज हवाओं के चलते विमान रनवे पर सही से लैंड नहीं कर पाया. रनवे पर उतरने की कोशिश करते हुए विमान बार-बार हवा में झूलता रहा. हालांकि अंतिम क्षणों में, पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान को वापस टेक-ऑफ कराने का निर्णय लिया और सैकड़ों यात्रियों की जान बचा ली. 

पूरे घटनाक्रम पर अब इंडिगो की तरफ से बयान जारी किया गया है. एयरलाइन्स की तरफ से कहा गया है कि खराब मौसम की स्थिति के कारण मुंबई से चेन्नई आ रही फ्लाइट संख्या 6E 683 हवा में हिचकोले खाने लगा. उड़ान को एक गो-अराउंड करना पड़ा. यह एक सुरक्षा मानक है. हमारे पायलट ऐसी स्थिति से निपटने में सक्षम हैं. एक गो-अराउंड तब किया जाता है जब एक सुरक्षित लैंडिंग करने में परेशानी होती है. हम अपने यात्रियों, विमान और क्रू सदस्यों की सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर दोहराते हैं. 

ये भी पढ़ें-:

बम की धमकी मिलने पर इंडिगो फ्लाइट की रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, सभी यात्रियों को सुरक्षित उतारा गया

Featured Video Of The Day
Salman Khan के बंगले पर Firing करने के मामले में 5 के खिलाफ आरोप तय | Breaking News
Topics mentioned in this article