दिल्ली से गोवा जा रहे इंडिगो की विमान की मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट को मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी क्योंकि विमान का एक इंजन फेल हो गया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 6271 को तकनीकी खराबी के कारण मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी।
  • एयरबस A320neo विमान में इंजन फेल होने के बाद सुरक्षा प्रक्रियाओं का पालन करते हुए विमान को मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर उतारा गया।
  • इमरजेंसी लैंडिंग रात 9 बजकर 52 मिनट पर हुई, और उड़ान में सवार यात्रियों की संख्या अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो फ्लाइट को मुंबई में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी क्योंकि विमान का एक इंजन फेल हो गया था. मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट को इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

इंडिगो प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली से मनोहर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे, गोवा के लिए उड़ान भरते समय उड़ान संख्या 6E 6271 में तकनीकी खराबी का पता चला. प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, विमान को दूसरी दिशा में मोड़ दिया गया और मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारा गया.

सूत्रों ने बताया कि एयरबस A320neo से संचालित इस उड़ान की रात 9.52 बजे आपातकालीन लैंडिंग हुई. उड़ान में सवार लोगों की संख्या का तुरंत पता नहीं चल सका है.

इंडिगो ने बयान जारी कर कहा कि विमान का संचालन फिर से शुरू करने से पहले आवश्यक जांच और रखरखाव किया जाएगा. यात्रा पूरी करने के लिए एक वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई है, जो ग्राहकों को लेकर शीघ्र ही रवाना होगा. इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण हमारे ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. इंडिगो में, ग्राहकों, चालक दल और विमान की सुरक्षा सर्वोपरि है.