इंडिगो (Indigo) ने सीटों के चयन के लिए शुल्क में इजाफा किया है. अब अगली पंक्ति की सीटों (Front Row Seats) के लिए यात्रियों को 2000 रुपये का भुगतान करना होगा. इन सीटों में यात्रियों को अधिक लेगरूम मिलता है. कंपनी की ओर से नई दरों को अपनी वेबसाइट पर अपडेट की गई हैं.
222 सीटों वाले A321 विमान के लिए सामने की पंक्ति में खिड़की या गलियारे की सीट चुनने पर 2000 रुपये का खर्च आएगा. इसके साथ ही उसी पंक्ति में गलियारे की सीट के लिए यह राशि 1500 रुपये निर्धारित की गई है. इसके साथ ही दूसरी और तीसरी पंक्ति के लिए सभी प्रकार की सीटों के लिए 400 रुपये की समान दर रखी गई है.
इंडिगो की वेबसाइट के अनुसार, "यदि आप पसंदीदा सीट नहीं खरीदना चाहते हैं तो आप हमेशा उपलब्ध किसी भी मुफ्त सीट का चयन कर सकते हैं या एयरपोर्ट पर चेक-इन के समय आपको मुफ्त सीट दी जाएगी."
A321 और A320 विमानों के लिए समान शुल्कएयरलाइन की वेबसाइट के अनुसार, 232 सीटों वाले A321 विमान और 180 सीटों वाले A320 विमान के लिए शुल्क समान हैं.
इंडिगो देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी है, जिसकी बाजार में हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से कुछ अधिक है.
ये भी पढ़ें :
* हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी! IndiGo के इस फैसले से सस्ता होगा टिकट
* Video: IndiGo की फ्लाइट में महिला ने मंगाया सैंडविच, पहली ही बाइट में रेंगता दिखा कीड़ा
* 'जय श्रीराम' के जयकारे के साथ इंडिगो विमान ने दिल्ली से अयोध्या के लिए भरी पहली उड़ान, देखें VIDEO