- दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो की कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुईं
- नागरिक विमानन मंत्रालय में इंडिगो संकट को लेकर उच्चस्तरीय बैठक हुई जिसमें एयरलाइन को कड़ी फटकार लगाई गई
- सरकार ने इंडिगो को स्टाफ की कमी दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू करने के निर्देश दिए
Indigo Crisis Status: देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो (IndiGo) के विमान ऑपरेशंस में आई भारी दिक्कत आई, जिसकी वजह से दिल्ली एयरपोर्ट पर कई उड़ानें रद्द हुईं और घंटों देरी से चलीं. इसके बाद नागरिक विमानन मंत्रालय और डीजीसीए (DGCA) को तुरंत एक्शन लेने पर मजबूर कर दिया. मंत्रालय में उच्च-स्तरीय बैठक हुई, जिसमें एयरलाइन को कड़ी फटकार लगाई गई.
इंडिगो संकट: 10 बड़े अपडेट्स
1. दिल्ली एयरपोर्ट पर सुबह से इंडिगो की कई घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द हुईं. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 3 दिन के अंदर पूरे देश भर में इंडिगो की 400 से अधिक विमान कैंसिल की है
2. उड़ानें 6E6051 (दिल्ली-मुंबई) 1 घंटे 45 मिनट लेट, 6E6667 (दिल्ली-इंफाल) 3 घंटा 35 मिनट लेट, 6E6492 (दिल्ली-आइजोल), 6E964 (दिल्ली-जयपुर) 3 घंटे 35 मिनट लेट और 6E6504 (दिल्ली-जैसलमेर) जैसी उड़ानें रद्द कर दी गईं.
3. विमान संचालन में आई दिक्कत को लेकर नागरिक विमानन मंत्रालय में एक घंटे से अधिक समय तक चली बैठक हुई, जिसमें डीजीसीए, एटीसी, एयरपोर्ट अथॉरिटी और एयरलाइन प्रतिनिधि मौजूद रहे.
4. मंत्रालय की बैठक में इंडिगो एयरलाइन को कड़ी फटकार लगाई गई और पूछा गया कि ट्रैवल सीज़न के दौरान स्मूथ ऑपरेशन के लिए पहले से हायरिंग क्यों नहीं की गई.
5. सरकार ने इंडिगो को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का सख्त निर्देश दिया है, ताकि स्टाफ की कमी को दूर किया जा सके.
6. एयरलाइन को आदेश दिया गया है कि वह अपनी भर्ती प्रक्रिया का प्रोसेस का अपडेट हर 15 दिनों में सरकार को सौंपेगी.
7. मंत्रालय ने संकेत दिया कि स्मूथ ऑपरेशन सुनिश्चित करने के लिए FDTL (फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिट) नियमों में कुछ छूट पर विचार किया जा सकता है.
8. दोपहर में इंडिगो के बड़े अधिकारियों और डीजीसीए के बीच भी एक बड़ी बैठक हुई, जिसमें एयरलाइन ने देरी और कैंसिलेशन की पूरी स्थिति और इसे ठीक करने की योजना की पूरी जानकारी दी.
9. मंत्रालय ने एयरलाइंस के साथ-साथ एटीसी (ATC) और एयरपोर्ट डायरेक्टर को भी ट्रैवल सीज़न के दौरान संचालन को सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.
10. DGCA अगले कई दिनों तक इंडिगो के संचालन और यात्रियों की सहायता व्यवस्था पर सख्त निगरानी रखेगा
यह भी पढ़ें- 'कठिन दिन रहे, मिलकर मजबूत बनें', इंडिगो CEO ने कर्मचारियों को लिखा इमोशनल लेटर














